आज़मगढ़, 21 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिले के थाना अतरौलिया क्षेत्र के अचलीपुर गांव में गुरुवार पारिवारिक विवाद के चलते कलयुगी बड़े बेटे ने अपनी ही मां की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद गांव में दहशत का माहौल है।
अचलीपुर गांव निवासिनी विजयकांति पांडेय (55) पत्नी स्व. गोपाल पांडेय अपने छोटे बेटे प्रवीण पांडे और बहू स्वेता के साथ रह रही थीं। गुरुवार को करीब 11 बजे सुबह उनका बड़ा बेटा प्रणव पांडेय (35) घर पहुंचा और किसी बात को लेकर मां से विवाद करने लगा। विवाद बढ़ने पर उसने गुस्से में आकर धारदार हथियार से ताबड़तोड़ हमला कर दिया, जिससे विजयकांति गंभीर रूप से घायल हो गईं।
चीख-पुकार सुनकर परिजन व पड़ोसी मौके पर पहुंचे और घायल महिला को तत्काल अतरौलिया के 100 सैया अस्पताल ले गए, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही क्षेत्राधिकारी अजय प्रताप सिंह, थानाध्यक्ष अमित कुमार मिश्र और पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और घटना की छानबीन शुरू कर दी।
मृतका के पति गोपाल पांडेय का निधन करीब दस वर्ष पहले कैंसर से हो चुका था। उनके दो बेटे प्रणव (35) व प्रवीण (30) और एक बेटी अंशिका हैं, तीनों की शादी हो चुकी है। छोटे बेटे प्रवीण पांडेय ने पुलिस को तहरीर देकर बड़े भाई प्रणव पांडेय पर हत्या का आरोप लगाया है। फिलहाल आरोपित फरार है और पुलिस उसकी तलाश में दबिश दे रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव चौहान
You may also like
WATCH: बांग्लादेश क्रिकेट में हो गया बड़ा ग़ज़ब, U-15 लड़कों ने सीनियर महिला टीम को 87 रनों से चटा दी धूल
ट्रैक्टर नहीं तो क्या हुआ? किसान ने बुलेट को ही बनाˈˈ लिया खेती का साथी जुगाड़ देख आप भी कहेंगे वाह रे देसी दिमाग
Google Pixel 10 की एंट्री के बाद धड़ाम गिरे Pixel 9, 9 Pro, 9 Pro XL के दाम! 20 हजार तक हुए सस्ते
फंगस की बीमारी घर में कैसे बढ़ती है? जानिए इसकी पहचान और बचाव के उपाय
गट को सेकेंड ब्रेन क्यों कहा जाता है? AIIMS के डॉक्टरों ने समझाया पेट-दिमाग का रहस्य