पूर्वी चंपारण,20अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित मोतीझील के झील तट का पर्यटकीय दृष्टिकोण से विकास के लिए बिहार सरकार के पर्यटन विभाग ने 14 करोड़ 99 लाख 88 हजार 400 रूपये के प्राक्कलित राशि की प्रशासनिक स्वीकृति दी है।
साथ ही वित्तीय वर्ष 2025-26 में प्रथम किस्त के रूप में चार करोड़ रुपए की राशि के निकासी एवं व्यय की भी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसकी जानकारी बिहार सरकार के पर्यटन विभाग के विशेष सचिव द्वारा जारी पत्र से मिली है। जिलाधिकारी सौरभ जोरवाल ने बताया कि इस योजना का कार्यान्वयन बिहार राज्य पर्यटन विकास निगम द्वारा किया जाएगा। इस योजना के तहत बहुद्देशीय हॉल एवं रेस्टोरेंट, घाट एवं व्यू प्वाइंट, शौचालय ब्लॉक तथा प्रवेश द्वार का निर्माण, लैंडस्कैपिंग और एमईपी सर्विसेज इत्यादि से संबंधित कार्य किया जाना प्रस्तावित है। मोतीझील के झील-तट का पर्यटन की दृष्टिकोण से विकास कि इस योजना को अगले 12 माह में पूर्ण किए जाने की संभावना है।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
You may also like
आज कर्क राशि वालों की चमकदार किस्मत! जानें 21 अगस्त का राशिफल
संसद में हंगामे पर जगन्नाथ सरकार का हमला, टीएमसी को बताया 'सबसे भ्रष्ट पार्टी'
डीपीएल 2025 : प्रियांश आर्य की तूफानी पारी, वॉरियर्स ने स्ट्राइकर्स को हराया
महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष वनथी श्रीनिवासन ने प्रधानमंत्री मोदी से की मुलाकात
जले हुए चेहरे पर लौटेगी मुस्कान, एम्स में मुफ्त में होगा रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी