रामपुर, 27 सितंबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh के गोरखपुर जिले में नीट की तैयारी कर रहे छात्र दीपक गुप्ता की हत्या के मामले में फरार चल रहे एक लाख रुपये का इनामी बदमाश मुठभेड़ में मारा गया. इस कार्रवाई में दो पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. घटना की जानकारी पर Superintendent of Police विद्यासागर मिश्र समेत तमाम अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल की.
एसपी ने बताया कि एनकाउंटर में मारे गए बदमाश की पहचान रामपुर के शहर कोतवाली मोहल्ला मर्दान खां का जुबैर उर्फ कालिया के रूप में हुई है. वह आठ साल से पशु तस्करी के धंधे में लिप्त था. बीते 15 सितंबर को जुबैर अपने साथियों के साथ गोरखपुर जिले के पिपराइच गांव में चोरी के इरादे से पशुओं को वाहनों में लाद रहा था.. इस दौरान लोगों की नींद खुल गई और तस्करों पकड़ने के लिए दौड़े. उनका पीछा कर रहे छात्र दीपक गुप्ता को तस्करों ने डीसीएम में पकड़कर बैठा लिया. गांव से कुछ दूर ले जाकर उसे फेक दिया था. सिर पर चोट लगने से छात्र की मौत हो गई थी. इस घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने पकड़े गए एक तस्कर को बहुत मारा. बीच बचाव करने आई पुलिसकर्मी भी ग्रामीणों के आक्रोश के शिकार हुए. इसमें कई लोग चोटिल हुए थे.
मौके पर पहुंचकर पुलिस अधिकारियों ने मामले को संभाला था. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने 12 लोगों पर मुकदमा दर्ज कर भागे बदमाशों की तलाश कर रही थी. उनमें कुछ बदमाशों पर पर इनाम भी घोषित किया गया था. शुक्रवार रात गोरखपुर एसटीएफ और रामपुर पुलिस को जुबैर की लोकेशन रामपुर इलाके मे मिली थी. मंडी समिति जाने वाली रोड पर पुलिस ने बदमाश की घेराबंदी की तो उसने फायरिंग शुरू कर दी. इसमें उपनिरीक्षक राहुल जादौन और सिपाही संदीप घायल हो गये. पुलिस की जवाबी कार्रवाई में जुबैर भी घायल हुआ. पुलिस ने सभी घायलों को इलाज के लिया अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने जुबैर को मृत घोषित कर दिया
एसपी के मुताबिक, जुबैर के खिलाफ़ गोरखपुर, बलरामपुर समेत कई जिलों के थानों में 17 मुकदमे दर्ज हैं . बलरामपुर में पहला मुकदमा 2024 में दर्ज हुआ था. उसके भाईयों में उबैद पर 24, जैद 6 और सालिब उर्फ तालिब आठ केस दर्ज हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / दीपक
You may also like
बेटे आर्यमन ने पापा परमीत की गर्दन पर देखा 'लव बाइट' तो योगिता के सामने शरमा गईं अर्चना, कहा- अबे पागल है क्या?
3 दिनों में 100 किमी की पदयात्रा, जिला पंचायत अध्यक्ष पहुंची मां बमलेश्वरी देवी धाम, नारी शक्ति का दिया संदेश
अति पिछड़ा आबादी के लिए महागठबंधन के वादों से नीतीश कुमार के वोट बैंक में सेंध लगेगी?
कपालभाति से होगा चमत्कार! पेट, मस्तिष्क और त्वचा के लिए जरूरी है प्राणायाम
एक राजा था। वह एक दिन` अपने वज़ीर से नाराज हो गया और उसे एक बहुत बड़ी मीनार के ऊपर कैद कर दिया। एक प्रकार से यह अत्यन्त कष्टप्रद मृत्युदण्ड ही था। न तो उसे कोई भोजन पहुंचा सकता था और न उस गगनचुम्बी मीनार से कूदकर उसके भागने की कोई संभावना थी।