राजगढ़, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) . ब्यावरा में नवीन दशहरा मैदान स्थित मां गंगा मंदिर पर कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर 5 नवंबर बुधवार को शिवगंगा कथा, दीपस्तंभ प्रतिष्ठा और गंगा महाआरती का आयोजन किया जा रहा है. मां गंगा सेवा समिति द्वारा आयोजन को लेकर तैयारियां शुरु की गई है वहीं शहर में धार्मिक उत्साह का माहौल है. नगरपालिका परिषद द्वारा साफ-सफाई, प्रकाश व्यवस्था, श्रद्वालुओं के बैठने और आवागमन के इंतजाम किए जा रहे है. अजनार नदी के तट पर स्थित मां गंगा मंदिर समीपस्थ घाट को दीपदान के लिए सुसज्जित किया जा रहा है.
कार्तिक पूर्णिमा पर्व पर दोपहर में शिवगंगा कथा होगी साथ ही सायंकाल को दीपदान का कार्यक्रम का रखा गया है. समिति अध्यक्ष डाॅ. मुकेश मारु का कहना है कि सनातन संस्कृति में दीपदान का विशेष महत्व है, इसी भावना के साथ कार्तिक पूर्णिमा पर दीपस्तंभ की प्रतिष्ठा की जाएगी, जो मां गंगा की कृपा का प्रतीक होगा. कार्यक्रम में भगवताचार्य प्रमोद नागर शिवगंगा कथा का वाचन करेंगे. इसके साथ ही गंगा महाआरती और दीपदान का भव्य आयोजन होगा. इस दौरान संगीत के साथ भक्तिमय वातावरण रहेगा, जिसमें हजारों श्रद्वालु नदी में दीप प्रवाहित कर मां गंगा का आशीर्वाद लेंगे. मां गंगा सेवा समिति ने नगरवासियों से कार्यक्रम में परिवार सहित शामिल होकर पुण्यलाभ अर्जित करने की अपील की है. समिति का उद्देश्य समाज में एकता,स्वच्छता और श्रद्वा का संदेश देना है.
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like

श्रीदेवी की बेटी कंजूसी के चक्कर में करती हैं बड़ी गलती, 1 लिपस्टिक से निकाल रहीं 2 काम, डॉ. ने बताया सही या गलत

श्योपुर: गांधी चौक विजयपुर में भरभराकर गिरा तीन मंजिला भवन

ग्वालियर: दोपहर में हुई रिमझिम बारिश, बुधवार को शुष्क हो जाएगा मौसम

भगोड़े जाकिर नाइक की बांग्लादेश में नो एंट्री, यूनुस सरकार ने नहीं दी मंजूरी, भारत का दबाव कर गया काम?

Luxury का असली मतलब! दुनिया में सिर्फ 3 लोगों को मिली ये कार, कीमत जानकर पैरों तले से खिसक जाएगी जमीन




