नई दिल्ली, 06 सितंबर (Udaipur Kiran) । वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) दर में कटौती का लाभ ग्राहकों तक पहुंचाने के लिए महिंद्रा एंड महिंद्रा लिमिटेड (एमएंडएम) ने अपने यात्री वाहनों की कीमत 1.56 लाख रुपये तक घटा दी है। संशोधित कीमतें शनिवार को तत्काल प्रभाव से लागू हो गई हैं।
महिंद्रा एंड महिंद्रा ने शनिवार को जारी बयान में कहा कि उसने अपने यात्री वाहनों की कीमतों में 1.56 लाख रुपये तक की कटौती की है। ये कटौती जीएसटी दरों में बदलाव की घोषणा के बाद तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है। कंपनी ने कहा कि सभी लागू आईसीई पोर्टफोलियो के लिए संशोधित कीमतें 6 सितंबर, 2025 से प्रभावी हो जाएगी और इसे डीलरशिप और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर पारदर्शी रूप से अपडेट की जाएंगी।
कंपनी ने बताया कि बोलेरो/नियो रेंज की कीमत में 1.27 लाख रुपये, एक्सयूवी3एक्सओ (पेट्रोल) में 1.4 लाख रुपये, एक्सयूवी3एक्सओ (डीजल) में 1.56 लाख रुपये, थार 2डब्ल्यूडी (डीजल) में 1.35 लाख रुपये, थार 4डब्ल्यूडी (डीजल) में 1.01 लाख रुपये और स्कॉर्पियो क्लासिक की कीमत में 1.01 लाख रुपये की कटौती की गई है।
बयान के मुताबिक इसी तरह स्कॉर्पियो-एन की कीमत में 1.45 लाख रुपये, थार रॉक्स की कीमत में 1.33 लाख रुपये और एक्सयूवी700 की कीमत में 1.43 लाख रुपये तक की कटौती की गई है।
इससे पहले टाटा मोटर्स और रेनॉल्ट इंडिया ने भी जीएसटी दरों को तर्कसंगत बनाने के चलते वाहनों की कीमतों में कटौती की घोषणा की। लेकिन, इन कंपनियों ने अपनी कीमत नवरात्रि के पहले दिन 22 सितंबर से लागू करने का ऐलान किया है। इस बीच मारुति सुजुकी के चेयरमैन भार्गव ने भी कीमतों में कटौती के संकेत दिए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर
You may also like
मानसून में दस्त से बचने के लिए घरेलू उपाय और सावधानियाँ
IBPS में सहायक पदों के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू
अमेरिका में पैकेज शिपमेंट पर नए शुल्कों का प्रभाव
मुख्यमंत्री साय आज सौर ऊर्जा जागरूकता अभियान एवं प्रोत्साहन समारोह में हाेंगे शामिल
International Relations : रूस से दोस्ती पड़ेगी भारी, ज़ेलेंस्की ने अमेरिकी कार्रवाई को बताया ज़रूरी