बांदा, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के बुंदेलखंड इलाके के जनपद बांदा में बड़ोखर खुर्द गांव में 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक 27वां जीवन विद्या सम्मेलन का आयाेजन हाेने जा रहा है. इस बार का सम्मेलन विशेष हाेगा और इसमें देश के 18 राज्यों के अलावा बेल्जियम और नेपाल से भी बुद्धिजीवी, किसान, शिक्षाविद और जीवन प्रणेता एक मंच पर अपने-अपने विचार साझा करेंगे.
सम्मेलन का विषय “मध्यस्थ दर्शन और आवर्तनशीलता ही परंपरा का आधार” है. इस विषय पर चार दिनों तक 12 सत्रों में गहन मंथन और संवाद होगा. आयोजन स्थल बांदा-Prayagraj हाईवे से लगभग पांच किलोमीटर दूर स्थित प्रसिद्ध प्रगतिशील किसान प्रेम सिंह की बगिया (कृषि फार्म) है. यहां ग्रामीण परिवेश में साधारण पंडाल तैयार किया जा रहा है, जिसमें लगभग 800 किसान और विशेषज्ञ शामिल होंगे. देश-विदेश से आने वाले आगंतुक आसपास के गांवों में ठहरेंगे.
इस अवसर पर जीवन विद्या के प्रणेता सोम त्यागी (रायपुर), पद्म भारत भूषण त्यागी (बुलंदशहर), शिक्षाविद अशोक गोपाला (देहरादून) और प्रो. गणेश बागड़िया (कानपुर) जैसे प्रतिष्ठित वक्ता अपने विचार साझा करेंगे.
किसान प्रेम सिंह के अनुसार सम्मेलन में पर्यावरण संतुलित खेती, मानवता-आधारित शिक्षा व्यवस्था और वर्ग-विहीन समाज निर्माण जैसे मुद्दों पर विशेष रूप से चर्चा होगी. साथ ही चौपाल, सामूहिक गोष्ठियां और विषयवार अध्ययन सत्र भी आयोजित किए जाएंगे.
कार्यक्रम के दौरान “प्लेस ऑफ पॉसिबिलिटी” के अंतर्गत एक प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी, जिसमें देसी बीज बैंक, स्थानीय उत्पाद, क्राफ्ट, दाना भवन, लाइब्रेरी और स्थानीय कौशल से जुड़ी झलकियां प्रस्तुत की जाएंगी. यह सम्मेलन न केवल आवर्तनशील खेती के वैज्ञानिक और सामाजिक पहलुओं पर विचार का मंच बनेगा, बल्कि ग्रामीण जीवन और सतत विकास की दिशा में एक प्रेरक प्रयास भी साबित होगा.
————-
(Udaipur Kiran) / अनिल सिंह
You may also like

महापर्व छठ: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवार संग दिया अस्ताचलगामी सूर्य को अर्घ्य

दो साल बाद दक्षिणी इजरायल से हटेगा आपातकाल, रक्षा मंत्री का फैसला

यूरोप को IT वालों की जरूरत, भारतीय ने बताया- किन लोगों को आसानी से मिल जाएगी ये विदेश की नौकरी

अपहरण करके लड़की को ले जा रहे युवकों की स्कूटी का खत्म हो गया पेट्रोल, मौका देखकर भाग निकली पीड़िता

PAK vs SA 1st T20 Match Prediction: पाकिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका! यहां देखें संभावित XI, पिच रिपोर्ट और लाइव स्ट्रीमिंग से जुड़ी सभी जानकारी




