पानीपत, 4 मई . थाना बापौली पुलिस की टीम यूपी के मुजफ्फरनगर जेल में बंद कुख्यात अपराधी को पूछताछ के लिए शनिवार की रात प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई. आरोपी की पहचान याकूब उर्फ कोबरा निवासी सिकरी मुजफ्फरनगर यूपी के रूप में हुई.
रविवार को थाना सनौली प्रभारी इंस्पेक्टर नीरज ने बताया कि आरोपी याकूब उर्फ कोबरा का पहले भी आपराधिक रिकार्ड रहा है. आरोपी के खिलाफ यूपी में आर्म्स एक्ट, मारपीट, जानलेवा हमला करने सहित विभिन्न आपराधिक वारदातों के दो दर्जन के करीब मामले दर्ज है.
पूछताछ में आरोपी ने 13 मार्च की देर शाम बापौली में हनुमान चौक के नजदीक गली से सीडी डिलक्स बाइक चोरी करने की घटना को स्वीकार किया है. बाइक चोरी की उक्त वारदात बारे थाना बापौली में राकेश पुत्र कृष्ण लाल निवासी बापौली की शिकायत पर अभियोग दर्ज है. आरोपी के कब्जे से चोरी हुई बाइक यूपी पुलिस द्वारा पहले ही बरामद की जा चुकी है. पुलिस ने गहनता से पूछताछ के बाद रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया जहां से उसे न्यायिक हिरासत जेल भेजा गया.
—————
/ अनिल वर्मा
You may also like
पंजाब के खेतों को सुखाकर किसी और को पानी नहीं दिया जा सकता: मंत्री बरिंदर कुमार गोयल
हरियाणा के 'आप' प्रभारी ने पानी के मुद्दे पर पंजाब सरकार की गलती मानी
अब सिर्फ एक महीने में चेहरे के दाग धब्बे होंगे दूर.. सिर्फ नारियल तेल में ये चीज मिलाकर लगा लें.. फिर देखें कमाल 〥
Glowing Skin: अब चांदी की तरह चमकेगा चेहरा.. सिर्फ गुलाब जल में मिलाकर लगाना होगा ये चीज 〥
सूर्या की फिल्म 'रेट्रो' बॉक्स ऑफिस पर कर रही है निराशाजनक प्रदर्शन