जम्मू, 3 नवंबर (Udaipur Kiran) . जम्मू-कश्मीर के Chief Minister उमर अब्दुल्ला ने Monday को Indian women's cricket टीम को आईसीसी विश्व कप जीतने पर बधाई देते हुए कहा कि उन्होंने बहुत साहस के साथ खेला.
Indian women's cricket टीम ने sunday को नवी मुंबई में हुए फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रनों से हराकर अपना पहला विश्व कप जीता और देश की खेल उपलब्धियों के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय लिखा. क्रिकेट के शौकीन उमर अब्दुल्ला ने जम्मू-कश्मीर सरकार के मुख्यालय, सिविल सचिवालय में संवाददाताओं से कहा कि उन्हें बधाई. यह पूरे देश के लिए गर्व का क्षण है.
Chief Minister ने कहा कि जब टूर्नामेंट शुरू हुआ तो किसी को उम्मीद नहीं थी कि हम जीतेंगे. लेकिन उन्होंने बहुत साहस के साथ खेला और कुछ बेहद मुश्किल मैच जीते, खासकर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में इतने बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए जो कोई साधारण बात नहीं थी. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि यह टूर्नामेंट एक सबक है कि अगर खिलाड़ियों के बीच वेतन और अन्य सुविधाओं के मामले में कोई भेदभाव न हो, जैसा कि Indian क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने किया है तो इससे फर्क पड़ता है.
उन्होंने कहा कि पहले पुरुष और महिला टीमों के वेतन में बहुत बड़ा अंतर हुआ करता था, मेरा मानना है कि इस टीम को हराना बहुत मुश्किल होगा. sunday रात को जम्मू में जश्न का माहौल था और युवाओं ने पटाखे फोड़कर और नारे लगाकर महिला टीम की विश्व कप जीत का जश्न मनाया.
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like

हरीˈ मिर्च खाने वालों पहले एक बार जरूर पढ़ ले ये पोस्ट फिर मत बोलना बहुत देर बाद लगा पता﹒

जुबीन गर्ग की हुई थी हत्या, असम सीएम हिमंत बिस्व सरमा का बड़ा दावा, कहा- पहले दिन से ही...

सुपरमार्केटˈ से खरीदा हेयर डाई और अगले ही दिन अस्पताल पहुंची लड़की, वजह जानकर दंग रह जाएंगे﹒

4 नवंबर 2025 वृश्चिक राशिफल : संतान से शुभ समाचार मिल सकता है, जीवन सुखद रहेगा,

रोज़ˈ सुबह दही में मिलाकर खाएं ये 1 चीज़ पुरुषों की कमजोरी से लेकर पाचन तक करेगा कमाल﹒




