– मंत्री कुशवाह ने महाराज बाड़ा क्षेत्र के बाजारों में भ्रमण कर व्यापारियों व उपभोक्ताओं को बताए फायदे
ग्वालियर, 24 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा आमजन और व्यापारियों के हित में किए गए जीएसटी संशोधनों की जानकारी देने के लिए Madhya Pradesh के सामाजिक न्याय, दिव्यांगजन कल्याण मंत्री नारायण सिंह कुशवाह बुधवार शाम ग्वालियर के महाराज बाड़ा क्षेत्र में पहुंचे. उन्होंने दुकान -दुकान पर जाकर दुकानदारों को पुष्प गुच्छ भेंट कर उन्हें जीएसटी में दी गई छूट के बारे में बताया. उन्होंने कहा कि जीएसटी में बदलाव से व्यापारियों और उपभोक्ताओ दोनों को फायदा है.
दुकानदारों ने जीएसटी में किए गए संशोधनों पर प्रसन्नता व्यक्त की और प्रधानमंत्री के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया. इस अवसर पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर एवं अनिल सांखला सहित अन्य क्षेत्रीय पार्षद गण एवं स्थानीय जनप्रतिनिधिगण उनके साथ थे.
मंत्री कुशवाह ने दौलतगंज, दही मंडी, टोपी बाजार और सराफा सहित अन्य बाजारों का भ्रमण किया. इस दौरान उन्होंने दुकानदारों से चर्चा कर नए प्रावधानों से होने वाले लाभ समझाए. व्यवसायियों के साथ-साथ कुशवाह ने खरीदारी करने आए शहरवासियों को भी बताया कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा दी गई जीएसटी छूट से आम उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर बचत होगी.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
एशिया कप : खिताबी मुकाबले से पहले तैयारियों को पुख्ता करने उतरेगी टीम इंडिया
नवरात्रि के पांचवें दिन पीएम मोदी ने की मां स्कंदमाता की उपासना, भक्तों की सुख-समृद्धि की प्रार्थना
आगरा घूमने के लिए गए थे` पति-पत्नी तब वहां उन्हें मिला एक गाइड बोला चलिए घुमा देता हूं फिर बोला…
Chainsaw Man: The Movie - Reze Arc: A New Era of Anime in India
Swami Chaitanyanand: बाबा को लेकर बड़ा खुलासा,महिला हॉस्टल में लगवा रखें थे कैमरे, रात में बुलाता था बेडरूम में, बनाता था संबंध