उत्तर 24 परगना, 12 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . सोशल मीडिया पर वीडियो और रील बनाने के नाम पर नाबालिग लड़की की गुप्त तस्वीरें लेकर ब्लैकमेलिंग और बलात्कार के आरोप में उत्तर 24 परगना जिले के बशीरहाट के हरोआ थाने की पुलिस sunday को ने एक यूट्यूबर और उसके नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया. जानकारी के मुताबिक नाबालिग पीड़िता के पिता कोलकाता पुलिस में कार्यरत हैं.
आरोप है कि हरोआ थाना अंतर्गत मोहनपुर इलाके के निवासी यूट्यूबर अरविंद मंडल और उसके नाबालिग बेटे ने कुछ महीने पहले लड़की को वीडियो और रील बनाने के नाम पर बुलाया था. लड़की को वीडियो बनाने के नाम पर अलग-अलग जगहों पर भी ले जाया गया. लड़की के परिवार ने पड़ोसी होने का हवाला देते हुए इस मामले पर कोई आपत्ति नहीं जताई. लेकिन यूट्यूबर ने जो जाल फैलाया था, वह शुरुआत में समझ में नहीं आया. वीडियो बनाने के साथ-साथ नाबालिग की कुछ गुप्त तस्वीरें और वीडियो उसकी जानकारी के बिना ले लिए गए. उन्हीं तस्वीरों और वीडियो को दिखाकर ब्लैकमेलिंग शुरू हुई.
आरोप है कि अरविंद और उसके नाबालिग बेटे ने लड़की के साथ बलात्कार किया. उन्होंने धमकी दी कि अगर उसने किसी को बताया, तो वे तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल कर देंगे. नाबालिग चुप रही, और उसके साथ कई बार बलात्कार किया गया. आखिरकार शुक्रवार को पीड़िता ने पूरी बात अपने परिवार को बताई. परिवार वालों ने हरोआ थाने में पिता-पुत्र के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद, sunday सुबह, यूट्यूबर अरविंद मंडल और नाबालिग बेटे को गिरफ्तार कर लिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय
You may also like
शादी कि पहली रात पर दूल्हा-दुल्हन के मन` में उठते हैं ये अजीबोगरीब सवाल जानकर आप भी कहेंगे सही बात है
36 रन में 6 विकेट, बॉलिंग नहीं बल्कि बैटिंग के दौरान ही भारत ने गंवा दिया था मैच, यह था सबसे बड़ा टर्निंग पॉइंट
MIT या कार्नेगी मेलन... कहां से AI की डिग्री लेना होगा बेस्ट? दोनों यूनिवर्सिटीज की फीस भी जानें
भारत, यूरोपीय संघ के बीच व्यापार समझौते के लिए 14वें दौर की वार्ता संपन्न
'मेरा भाई लोको पायलट है 1AC में बिना टिकट सफर करती महिला का हाईवोल्टेज ड्रामा, TTE से जाति पूछी और फिर...