Prayagraj, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अग्रसेन अग्रवाल समाज 4 और 5 अक्टूबर को एंग्लो बंगाली इण्टर कॉलेज, Prayagraj में दो दिवसीय अग्रसेन महोत्सव और विशेष कार्यक्रम का आयोजन करने जा रहा है. यह आयोजन समाज के सभी वर्गों को एक मंच पर लाकर उत्साह, सहभागिता और सांस्कृतिक अनुभव प्रदान करेगा. इस महोत्सव की विशेषता यह है कि इसमें प्रतियोगिताएं, स्वास्थ्य, शिक्षा, रोजगार, महिला-शक्ति और संस्कृति सभी को एक साथ समाहित किया गया है.
कार्यक्रम का शुभारम्भ 4 अक्टूबर को होगा. दिन की शुरुआत बच्चों और महिलाओं के लिए फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता से होगी, जहां विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी अपनी रचनात्मकता का प्रदर्शन करेंगे. इसके पश्चात दोपहर 2 से 4 बजे तक निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया जाएगा, जिसमें विशेषज्ञ डॉक्टर जांच करेंगे. शाम 6 बजे समाज के सेवाभावी वरिष्ठजन एवं विशिष्ट व्यक्तियों का सम्मान करने हेतु वरिष्ठजन सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा.
इसी कड़ी में 5 अक्टूबर को अग्रसेन मेला का उद्घाटन दोपहर 12 बजे किया जाएगा. मेले में महिलाएं और बच्चे रचनात्मक स्टॉल लगाएंगे जिनमें स्थानीय उत्पाद, पुस्तकें और फूड स्टॉल शामिल होंगे. इसी के साथ अग्रसेन जयंती समारोह के उपलक्ष्य में समाज के अग्र बंधुओं द्वारा खाने-पीने और कलाकृतियों के स्टॉल भी लगाए जाएंगे, जो आगंतुकों के आकर्षण का केंद्र रहेंगे. इसी समय युवाओं के लिए रोजगार मेला भी आयोजित होगा, जिसमें विभिन्न कम्पनियों में नौकरी के अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे.
दोपहर 2 बजे छात्रों के लिए सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता रखी गई है, जिसके बाद विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे. शाम 4 से 4ः30 बजे तक दूसरा स्वास्थ्य परीक्षण शिविर होगा. इसके उपरांत शाम 5 बजे प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन होगा, जिसमें कक्षा 10 से 12 के 2024-25 के मेधावी छात्रों को सम्मानित किया जाएगा. शाम 4 बजे अग्र-रत्न सम्मान समारोह होगा, जिसमें समाजसेवा के क्षेत्र में विशिष्ट योगदान देने वाले अग्रबंधुओं को सम्मानित किया जाएगा. कार्यक्रम का समापन एक रंगारंग सांस्कृतिक संध्या के साथ होगा, जिसमें तीन आयु वर्गों के प्रतिभागी नृत्य, गायन और कविता-पाठ प्रस्तुत करेंगे.
जयंती संयोजक डॉक्टर बी बी अग्रवाल का कहना है कि यह कार्यक्रम समाज में एकता और सहभागिता को बढ़ावा देने का अवसर बनेगा. अग्रसेन अग्रवाल समाज अध्यक्ष पीयूष रंजन अग्रवाल ने कहा कि हमारा उद्देश्य समाज की परम्परा और संस्कृति को जीवित रखना है और इस मेले में सभी का स्वागत है. अध्यक्ष युवा मंडल अभिनव अग्रवाल का कहना है कि युवाओं की भागीदारी से कार्यक्रम में नई ऊर्जा और उत्साह आएगा और हम सभी से इसमें सम्मिलित होने का अनुरोध करते हैं. महामंत्री अभिषेक मित्तल ने कहा कि यह अवसर समाज के हर वर्ग को जोड़ने और भाईचारे को मजबूत करने का है, इसलिए सभी अग्रबंधु इसमें बढ़-चढ़कर शामिल हों.
मीडिया प्रभारी मनीष गर्ग ने कहा कि हम चाहते हैं कि यह मेला समाज के हर वर्ग के लिए यादगार और प्रेरणादायक अनुभव बने. सभी से आग्रह है कि इस आयोजन को सफल बनाने के लिए अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर भागीदारी निभाएं.
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
You may also like
बिहार चुनाव की तैयारी की समीक्षा के लिए पटना पहुंचा ईसीआई का प्रतिनिधिमंडल
राहुल गांधी का राजनीतिक करियर खतरे में: गौरव वल्लभ
स्टील प्लांट द्वारा वन भूमि अतिक्रमण, ओडिशा सरकार, कलेक्टर को एनजीटी नोटिस
साम्ब शिव महोत्सव भारत की संस्कृति को युवाओं तक पहुंचाने का प्रयास : आचार्य जोनास मसेट्टी
दिल्ली भाजपा प्रमुख ने स्वास्थ्य सेवाओं पर 'आप' की भ्रामक टिप्पणियों की आलोचना की