मंडी, 22 अगस्त (Udaipur Kiran) । बारिश और भूस्खलन से मंडी शहर की पेयजल आपूर्ति परियोजना बार-बार प्रभावित हो रही है। जिससे आए दिन शहर में पेयजल संकट गहरा जाता है। तीन दिन से बाधित पेयजल आपूर्ति शुक्रवार को बहाल हो गई है और अब लोगों को नियमित रूप से पानी मिलना शुरू हो गया है। लगातार बारिश और भूस्खलन के कारण स्कोर रोड पर आरडी इंडस्ट्री के समीप भूमि धंसने से उहल नदी से आने वाली मुख्य पाइपलाइन क्षतिग्रस्त हो गई थी। इस वजह से शहर के अनेक वार्डों में पानी की भारी किल्लत हो गई थी और विभाग को प्रभावित क्षेत्रों में टैंकरों से पानी सप्लाई करना पड़ा।
सहायक अभियंता रोहित गुप्ता ने बताया कि विभाग ने दिन-रात कार्य करते हुए पाइपलाइन को वेल्डिंग कर जोड़ दिया है। मौसम अनुकूल रहने से कार्य तेजी से पूरा हुआ और अब शहर की जलापूर्ति पूर्ववत सुचारू कर दी गई है। उन्होंने कहा कि बाड़ी और बिजनी क्षेत्रों में भी टूटी पाइपों को जोड़ने का काम अंतिम चरण में है और आज शाम तक वहां भी पानी पहुंच जाएगा। इसके साथ ही पड्डल पंप हाउस से भी निरंतर आपूर्ति सुनिश्चित की गई। मंडी के लिए पेयजल आपूर्ति बहाली के लिए जुटे जलशक्ति विभाग के कर्मी।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
तुला राशिफल 23 अगस्त 2025: आज प्यार में मिलेगी बड़ी खुशखबरी!
TVS Orbiter: नया बजट इलेक्ट्रिक स्कूटर 28 अगस्त को होगा लॉन्च
सीजन 5 में 'ओनली मर्डर्स इन द बिल्डिंग' की रिलीज़ डेट का ऐलान
द समर आई टर्न्ड प्रिटी सीजन 3 का फिनाले: रिलीज़ की तारीख और क्या उम्मीद करें
हमारी बहनों के सिंदूर उजड़े, इनको किक्रेट खेलना है... भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर भड़के इमरान मसूद