Next Story
Newszop

117 गणेश की बड़ी मूर्ति व 542 छोटी मूर्तियों का हुआ विसर्जन

Send Push

image

धमतरी, 8 सितंबर (Udaipur Kiran) । रूद्री बैराज के पास स्थित महानदी में शहर के 117 गणेश की बड़ी मूर्ति व 542 छोटी मूर्तियों का भक्तों ने श्रद्धा-भक्ति के साथ विसर्जन किया। इस दौरान सुरक्षा के मद्देनजर बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारी व जवान तैनात रहे। ड्रोन कैमरे व वीडियो ग्राफी कर सतत निगरानी रखी जा रही थी। जिलेभर में झांकी एवं विसर्जन का संपूर्ण आयोजन पूर्णतः शांतिपूर्ण, सुरक्षित और व्यवस्थित माहौल में हुआ। शहर में 11 झांकी निकाली गई, जो आकर्षक रहा, जिसे देखने शहर में देर रात तक श्रद्धालुओं व लोगों की भीड़ रही। सोमवार सुबह तक गणेश जी की मूर्त‍ियाें का व‍िसर्जन जारी रहा।

सात सितंबर की रात सदर बाजार मार्ग एवं शहर के हृदय स्थल से गुजरने वाली झांकियों के दौरान संकरी व तंग गलियों से भारी भीड़ का गुजरना पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा, परंतु सुरक्षा-व्यवस्था की सख्त मानिटरिंग और पुलिस बल की चौकसी के कारण कहीं भी अव्यवस्था, चाकूबाजी, पाकेटमारी या भगदड़ जैसी कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। श्रद्धालु पूरी शांति और श्रद्धा के साथ गणेश भगवान की विदाई में शामिल हुए। वहीं जिले के धमतरी, कुरूद एवं नगरी अनुभागों में गणेश भगवान की बड़ी एवं छोटी प्रतिमाओं का विसर्जन श्रद्धा और उल्लास के साथ हुआ। जिलेभर में लगभग 1000 से अधिक गणेश प्रतिमाओं का विभिन्न थाना क्षेत्रों में शांतिपूर्ण वातावरण में विसर्जन किया गया।

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Loving Newspoint? Download the app now