हरिद्वार, 11 अगस्त (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने विकास भवन स्थित सभागार में जनपद की पैक्स कम्प्यूटराइजेशन परियोजना की प्रगति की समीक्षा की।
समीक्षा बैठक के दौरान उन्होंने जनपद में कम्प्यूटराइजेशन की धीमी प्रगति पर गहरा रोष व्यक्त किया। उन्होंने जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां, हरिद्वार को अगले दो दिनों के भीतर शेष 38 समितियों का जीएल मिलान पूरा करने का निर्देश दिया। इस कार्य में अपर जिला सहकारी अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) का उत्तरदायित्व निर्धारित करते हुए उन्होंने निर्धारित समय सीमा में कार्य पूर्ण करने का आदेश दिया। साथ ही, उन्होंने कार्य में शिथिलता बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।
सीडीओ ने उन समितियों मोहनावाला, लालढांग, मौहम्मदपुर, जवाहरखान और लहबोली के सिस्टम ऑडिट को भी तुरंत पूरा करने का निर्देश दिया, जिनका जी.एल. मिलान पहले ही हो चुका है। उन्होंने जिला सहायक निबंधक, हरिद्वार को दैनिक आधार पर पैक्स कम्प्यूटराइजेशन की प्रगति से अवगत कराने के लिए कहा।
निर्णय लिया गया कि मुख्य विकास अधिकारी प्रत्येक दूसरे दिन पैक्स कम्प्यूटरीकरण की समीक्षा करेंगी, जिसमें जिला सहायक निबंधक प्रगति का प्रस्तुतीकरण देंगे। इस बैठक में जनपद के समस्त अपर जिला सहकारी अधिकारी और सहायक विकास अधिकारी (सहकारिता) उपस्थित रहेंगे।
उक्त बैठक में जिला सहायक निबंधक, सहकारी समितियां, हरिद्वार, सचिव महाप्रबंधक, जिला सहकारी बैंक हरिद्वार, अपर जिला सहकारी अधिकारी प्रेमकुमार और कौशल गिरी सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
You may also like
अपनी लाल साड़ी का पल्लू लहरा कर महिलाˈ ने रुकवाई ट्रैन टूटी पटरी पर गुजरने वाली थी रेलगाडी
Aaj ka Dhanu Rashifal 13 August 2025 : धनु राशि का आज का दिन बेहद शुभ, करियर, प्यार और सेहत में मिलेगी बड़ी सफलता
चावल के शौकीन जरूर जान लें इसके येˈ भयंकर नुकसान आपका दिमाग न हिला तो कहना
मुस्लिम वर्ग करवा रहा हिन्दू युवतियों का मतांतरण : मिलिंद परांडे
स्वतंत्रता दिवस पर झंडोत्तोलन के लिए मंत्रियों के जिले तय