जींद, 16 अगस्त (Udaipur Kiran) । जुलाना क्षेत्र के बुढ़ा खेड़ा गांव के पास शनिवार दोपहर बाद एक कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। तीन लोगों को रोहतक पीजीआई रेफर किया गया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है। कार सवार खाटू श्याम के दर्शन कर जगाधरी लौट रहे थे।
जानकारी के अनुसार जगाधरी निवासी 30 वर्षीय जयप्रकाश, 32 वर्षीय तेजपाल, 30 वर्षीय लक्षमी, 30 वर्षीय रीतू, 32 वर्षीय सुनील और दो बच्चे कार में सवार होकर खाटू श्याम से जगाधरी अपने घर की ओर लौट रहे थे। जब वह एनएच 152डी पर बुढ़ाखेड़ा गांव के पास पहुंचे तो अचानक कार का टायर फट गया। टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से जा टकराई।
कार सवार सभी लोग घायल हो गए। घायलों को जुलाना के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में ले जाया गया। जहां पर चिकित्सकों ने रीतू को मृत घोषित कर दिया। तीन अन्य घायलों को रोहतक पीजीआई रैफर किया गया है। सूचना पाकर जुलाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुटी हुई है।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
कोलकाता से भुवनेश्वर पहुंचेंगे एक बार चार्ज में! JIO कीˈ नई चमत्कारी पेशकश कीमत सुनकर झूम उठेंगे आप
करोड़ों की कारें हेलिकॉप्टर और फार्महाउस के मालिक MS धोनीˈ लेकिन 1 पैसे का घमंड नहीं आज भी मां के संस्कारों और गांव की मिट्टी से करते हैं सच्चा प्यार
Aadhar card में लगी फोटो को करवाना है अपडेट तोˈ अपना ले ये प्रक्रिया
गर्मी में मिट्टी के घड़े का पानी: सेहत के लिए बेहतरीन विकल्प
50 लाख के लिए खुद को 'मारा' श्मशान से रसीद तक बनवाई, बीकानेर में नर्सिंगकर्मी का फर्जीवाड़ा जान रह जाएंगे हैरान