मंदसौर, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . स्थानीय गोल चौराहा गाड़ी अड्डा क्षेत्र में व्यापारी का ब्रेसलेट मिलने पर एक युवक ने ईमानदारी की अनोखी मिसाल पेश की. जानकारी के अनुसार,अनाज व्यापारी मयंक जैन का ब्रेसलेट दो दिन पूर्व उनकी दुकान के पास गिर गया था. ब्रेसलेट गुम होने का पता चलने पर मयंक ने अपने पड़ोसी सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया की मदद से आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले.
जांच में एक युवक कैमरे में ब्रेसलेट उठाते हुए दिखाई दिया. तत्पश्चात युवक की तलाश शुरू की गई. खोजबीन में पता चला कि वह युवक राजेश पन्नालाल परमार, निवासी इंदिरा कॉलोनी मंदसौर है. इस पर दिलीप सेठिया ने भाजपा नेता अंबालाल चौहान से संपर्क किया, जो उसी क्षेत्र में निवासरत हैं. चौहान ने फुटेज देखकर युवक की पहचान की और उससे संपर्क किया. राजेश ने पूर्ण ईमानदारी का परिचय देते हुए ब्रेसलेट मिलने की बात स्वीकार की और उसे व्यापारी मयंक जैन को लौटा दिया. इस कार्य से सभी ने राजेश की सच्चाई और ईमानदारी की सराहना की. व्यापारी मयंक जैन ने ब्रेसलेट सुरक्षित लौटाने के लिए राजेश परमार का आभार व्यक्त किया. साथ ही उन्होंने इस खोज में सक्रिय सहयोग देने वाले सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप सेठिया और भाजपा नेता अंबालाल चौहान का भी धन्यवाद किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अशोक झलोया
You may also like

डोनाल्ड ट्रंप ने 2028 में उपराष्ट्रपति बनने की संभावना को किया खारिज, तीसरी बार प्रेसिडेंट चुनाव लड़ने पर दिया बड़ा इशारा

ट्रैक्टर ने मारी टक्करी, फिर पीछे सा आ रही स्कूल बस ने कुचला... गुरुग्राम में 6 साल की बच्ची की दर्दनाक मौत

25 घंटे तक बेड़ियों में जकड़ा, पैर गए सूज, जाने में खर्च हुए थे 35 लाख, अमेरिका से निर्वासित अंबाला के शख्स ने बताया- कैसे टूटे सपने?

टॉयलेट क्लीनर से एसिड हमले की झूठी कहानी गढ़ी... दिल्ली पुलिस की हिरासत में बेटी पर तेजाब से हमले की पटकथा लिखने वाला बाप अकील

3 बार कोशिश की लेकिन 100 के दस नोट गिनने में` फेल हो गया दूल्हा, दुल्हन ने शादी से किया इनकार





