दुमका, 31 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के कारीकादर गांव में गुरुवार की देर रात घर से दूर दुकान में सो रहे व्यवसायी लखन मंडल की अज्ञात लोगों ने सिर पर कुल्हाड़ी से वार कर हत्या कर दी. शुक्रवार की सुबह घरवालों ने खाट पर शव देखकर पुलिस को सूचित किया. सूचना मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंच कर छानबीन की और शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया.
लोगों ने आपसी रंजिश में हत्या की आशंका जताई है.
बताया जाता है कि लखन मंडल घर से कुछ दूर नाश्ता का दुकान चलाता था. जानकारी के अनुसार लखन मंडल घर से दूर जमीन खरीदकर नाश्ता की दुकान चलाता था. गुरुवार की शाम पड़ोस के चैनपुर गांव के चार लोग उसकी दुकान पर शराब पीने आए थे. इन लोगों से लखन की दुश्मनी चल रही थी. चारों के जाने के बाद दुकानदार दुकान में ताला लगाकर बाहर खाट पर सो गया. शुक्रवार की सुबह पत्नी लीलावती मंडल उठाने आई तो देखा कि पति मृत खाट में पड़ा है. पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस टीम ने डॉग स्क्वायड को भी अपराधियों के सुराग तलाश करने के लिए लगाया था, पर कोई सुराग नहीं मिल पाया. एसडीपीओ भी घटना की जांच के लिए पहुंचे थे. परिजनों का कहना कि मृतक के तीन साथी गांव से फरार हैं. पुलिस तीनों की तलाश में जुटी हुई है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

When and where to watch IND W vs SA W Final: कब और कहां देखें भारत और साउथ अफ्रीका का फाइनल मैच? यहां है लाइव स्ट्रीमिंग की पूरी जानकारी

China Property Market: मंदी की मार झेल रहा चीन का 'इंजन', मकानों की बिक्री 42% तक गिरी, सरकारी मदद भी फेल

“बेहद खराब दिन भी सीख देकर जाते हैं…” अनुपम खेर के मॉर्निंग कोट से मोटिवेट हुए फैंस

बिहार चुनाव: बेलदौर में NDA vs महागठबंधन की टक्कर में जन सुराज की एंट्री से रोमांच, दांव पर JDU का 'चौका'!

Delhi Pollution Alert: स्मॉग बढ़ते ही सरकार सख्त! BS4 डीजल कारों की एंट्री दिल्ली में बंद, जाने किन वाहनों को मिली छूट





