रांची, 08 मई . प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने जीएसटी घोटाला केस में आज झारखंड और कोलकाता में नौ स्थानों पर छापा मारा है.
ईडी के सूत्रों के अनुसार, रांची में तीन जमशेदपुर में एक और कोलकाता में पांच स्थानों पर दबिश दी है.
ईडी ने शिवकुमार देवरा, सुमित गुप्ता और अमित गुप्ता को छापेमारी के दायरे शामिल किया है. इन व्यापारियों ने 14,325 करोड़ रुपये का फर्जी बिल बनाया और 800 करोड़ का जीएसटी का घोटाला किया.
बताया जा रहा है कि जीएसटी घोटाले का मास्टर माइंड झारखंड और पश्चिम बंगाल का है. घोटाले में शामिल व्यापारियों ने फर्जी दस्तावेज के आधार पर व्यापारिक प्रतिष्ठान बनाया. इसके बाद आईटीसी का अनुचित लाभ लिया और अपने-अपने फर्जी प्रतिष्ठानों को बंद कर दिया. झारखंड ईडी की ओर से जीएसटी घोटाले को पीएमएलए के दायरे में लाकर छापा मारने की यह पहली घटना है.
—————
/ विकाश कुमार पांडे
You may also like
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ.गौरव ग्रोवर ने रामनगरी का लिया चार्ज
पूरी तरह से गंजे हो चुके व्यक्ति के भी जड़ो से नए बाल फूटने लगते है इस पत्ते के प्रयोग से ˠ
प्रयागराज: आंधी के दौरान पेड़ गिरने से दो युवकों की गई जान
सुशासन तिहार 2025: ग्राम पंचायत बोड़सरा में आयोजित समाधान शिविर में पहुंचे कलेक्टर
कोरबा में एनडीपीएस एक्ट के तहत जब्त मादक पदार्थों का किया गया नष्टीकरण