प्रयागराज, 13 अगस्त (Udaipur Kiran) । हाईकोर्ट बार एसोसिएशन की कार्यकारिणी ने कार्यभार संभालते ही तूफानी आदेश जारी करने शुरू कर दिए। उच्च न्यायालय परिसर, अधिवक्ता चैंबरों में चौतरफा फैली गंदगी को लेकर बार एसोसिएशन ने सख्त रवैया अख्तियार किया है।
बुधवार को नवनिर्वाचित संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने कार्यभार संभालते ही उच्च न्यायालय परिसर में पान, गुटखा, सिगरेट की बिक्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबंधित करने का आदेश पारित कर दिया है। आदेश पारित करते हुए संयुक्त सचिव प्रशासन ने कहा यदि बार का कोई भी कर्मचारी न्यायालयों के आसपास या फिर उच्च न्यायालय परिसर में पान, गुटखा और सिगरेट की बिक्री करता हुआ पाया जाएगा तो उसके खिलाफ तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिवक्ता साथियों से भी उच्च न्यायालय परिसर को साफ सुथरा बनाए रखने की अपील की है। परिसर पूरी तरह से स्वच्छ और साफ सुथरा रहे इसमें सभी अधिवक्ताओं से सहयोग करने की अपेक्षा की गई है।
बता दें कि, आज संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने न्यायालय परिसर का निरीक्षण किया। जहां कई जगह गंदगी पाई गई। इसे लेकर संयुक्त सचिव प्रशासन बैरिस्टर सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए इसके बिक्री पर रोक लगाने का आदेश पारित किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / रामानंद पांडे
You may also like
पैर की नस चढ़ने से हैं परेशान? अपनाएं येˈ 6 उपाय तुरंत ठीक हो जाएगा नसों का दर्द व खिंचाव
बड़ी खबर LIVE: दिल्ली-NCR में झमाझम बारिश, कई इलाकों में भरा पानी, लगा लंबा जाम
इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से कायम रखे जवानीˈ और दूर करें 100 बीमारियाँ पोस्ट को शेयर करना ना भूले
JIO को टक्कर देने के लिए BSNL लाया सबसे सस्ता प्लान, कम कीमत में मिलेगा कॉलिंग शुल्क और 600 GB डाटा, जानें
लिमिट से ज्यादा Saving Account में जमा किए पैसे तोˈ आयकर विभाग का आ सकता है नोटिस पढ़ लें ये जरूरी नियम