लखनऊ, 23 अप्रैल . जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में मंगलवार को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की निर्मम हत्या मामले में उत्तर प्रदेश की राजधानी के इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया के चेयरमैन एवं मुस्लिम धर्मगुरू मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली का बुधवार को एक बयान आया है. उन्हाेंने केन्द्र सरकार से इस हमले के जिम्मेदार आतंकियों को कड़ी से कड़ी सजा दिए जाने की मांग की है.
मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली ने कहा कि पहलगाम में जो आतंकी हमला हुआ है, उसकी हम लोग सख्त अल्फाज़ में मजम्मत (निंदा) करते हैं. जो बेकसूर लोग मारे गए, उनके ग़म में हम बराबर के शरीक हैं. दिवंगत आत्माओं की शांति और उनके परिजनाें के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं. जाे लाेग घायल हैं उनके जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना है.
उन्हाेंने कहा कि पहलगाम में आतंकी हमले से देश का मुसलमान और हर वर्ग का व्यक्ति आहत है. इसके लिए लखनऊ में इस्लामिक सेंटर आफ इंडिया में विशेष दुआ की गयी. मेरी जम्मू-कश्मीर की आवाम से अपील है कि वह अमन बनाएं रखें और दहशतगर्दी को जड़ से खत्म करने में अपनी भूमिका को निभाएं.
——————-
/ श.चन्द्र
You may also like
Pahalgam Attack: घाटी में मैरिज एनिवर्सरी मना रहे थे कारोबारी दिनेश, तभी आतंकियों ने किया हमला, पत्नी ने बताया गोलीबारी का खौफनाक मंजर
दिल्ली की अदालत ने मेधा पाटकर के खिलाफ गैर-जमानती वारंट जारी किया
आराध्या को पैदा करने के बाद फूलकर गुब्बारा हो गई थी ऐश्वर्या. लोग उड़ाते थे मजाक. ऐसे कम किया वजन ♩
SRH vs MI Dream11: सूर्यकुमार या हेनरिक क्लासेन किसे चूनें कप्तान, टीम में दें इन 11 प्लेयर्स को जगह
अटलांटा में बंदूक से खेलते समय हुई दुर्घटना, गर्लफ्रेंड की मौत