दुमका, 1 नवंबर (Udaipur Kiran) . जिले के गोपीकांदर प्रखंड के सुरजूडीह पंचायत के पहाड़पुर गांव में एक ही परिवार के चार सदस्यों को डायरिया ने अपने चपेट में लिया है. चारों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोपीकांदर में शुक्रवार को भर्ती कराया गया है, जहां सभी का इलाज किया जा रहा है. मरीजों में छबिलाल हांसदा (45), शिवानी हांसदा(14), रोसेबेला हांसदा (14) और रामजीत हांसदा (11) शामिल है. सभी एक ही परिवार के हैं.
बताया जाता है कि परिवार में कुल नौ सदस्य हैं. मरीज तीनों भाई बहन की मां हेमंती मरांडी ने बताया कि हमलोग जल मीनार का पानी पीते थे. पिछले एक सप्ताह में चापाकल का पानी पीते हैं. परिवार में बाकी पांच सदस्य फिलहाल स्वास्थ हैं.
इस संबंध में डॉक्टर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि मरीजों का ईलाज चल रहा है और स्थिति नियंत्रण में है. उन्होंने बताया कि सभी के sunday तक ठीक होने की उम्मीद है. उन्होंने बताया कि sunday को पहाड़पुर में मेडिकल टीम भेजा जाएगा और पूरे गांव में बिलीचिंग पाउडर का छिड़काव किया जाएगा. गांव के अन्य घरों में डायरिया नहीं फैला है और स्थिति नियंत्रण में है.
—————
(Udaipur Kiran) / नीरज कुमार
You may also like

मोकामा हिंसा पर तेजस्वी का NDA पर वार: '20 साल में जो नहीं हुआ, 20 महीने में कर दिखाएंगे'; बोले- 18 नवंबर को लेंगे शपथ

'दुनिया से खत्म हो रही इंसानियत...' ट्रेन में सीट पर बैठकर खाना खा रहे यात्रियों को देखते ही भड़क उठा शख्स, वीडियो देख भड़के लोग

हजारीबाग मेडिकल कॉलेज में प्रसूता महिला और गर्भस्थ शिशु की मौत, विरोध में हंगामा और तोड़फोड़

पंकज त्रिपाठी की मां हेमवंती देवी का 89 की उम्र में निधन, बिहार में ली अंतिम सांस, परिवार ने बताई मौत की वजह

गोवा: हाईवे डकैती मामले में पुलिस ने पुणे से कुख्यात अपराधी को किया गिरफ्तार





