Prayagraj, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उप्र के Prayagraj जिले में स्थित यमुनानगर जोन की एसओजी एवं नैनी थाने की पुलिस टीम ने गुरूवार को चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बंधवा मोड़ नैनी के पास से गिरफ्तार किया. पुलिस टीम ने गिरफ्तार आरोपितों के कब्जे से तीन लाख 60 हजार रूपए नगद, एक जोड़ी पायल, दो बाजूबन्द सफेद, एक छल्ला पीली धातु का बरामद किया है. पुलिस टीम ने तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया. यह जानकारी पुलिस उपायुक्त यमुनानगर विवेक चन्द्र यादव ने दी.
उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों में Prayagraj के करेली थाना क्षेत्र के बक्सी मोहड़ा निवासी सलमान पुत्र ताहिर, Jharkhand साहिबगंज जिले के राजमहल थाना निवासी रजवाड़ा हालपता करेली के एडीए कालोनी मुरगा दरबार निवासी वसीम पुत्र मुस्तफा,करेली के कसारी मसारी जीटीबी 60 फीट रोड ईडब्लूएस निवासी फतेह खान पुत्र सुकरू है.
उल्लेखनीय है कि नैनी के विनायक नगर निवासी अर्जन सिंह पुत्र स्वर्गीय मधुसूदन सिंह की तहरीर पर 9 अक्टूबर को चोरी का मुकदमा दर्ज किया गया है. इस संबंध में मुकदमा दर्ज करके जांच की जा रही थी. इसी क्रम में गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर चोरी के 3 लाख 60 हजार रुपया नगद, एक जोडी पायल सफेद धातु व दो बाजूबन्द सफेद धातु, एक छल्ला पीली धातु तथा घटना में प्रयुक्त एक मोटरसाइकिल रंग स्पेलेन्डर के साथ सलमान ,वसीम ,फतेह खान उपरोक्त को थाना क्षेत्र नैनी से गिरफ्तार किया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / रामबहादुर पाल
You may also like
गोरी नागोरी का नया गाना 'कमरबंद' रिलीज, डांस से फिर मचाया धमाल
गर्भावस्था के दौरान प्रदूषण के संपर्क में आने से नवजात शिशुओं के दिमाग के विकास पर पड़ सकता है असर: शोध
35 साल पहले एकसाथ पैदा हुई थी तीनों बहनें, अब` एकसाथ प्रेग्नेंट भी हो गई, जाने कैसे की प्लानिंग
अक्षय सिंह ने थामा जदयू का दामन, एएसपी पर 18 लाख रुपए मांगने का लगाया आरोप
विलेन जैसे काम..नाम पड़ा 'रोलेक्स', अब रस्सियों से बंध लड़खड़ाते कदम से हुआ कैद, देखें वीडियो