कठुआ 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । स्वतंत्रता दिवस समारोह से पहले लोगों में देशभक्ति की भावना जगाने के उद्देश्य से कठुआ जिला प्रशासन ने जारी हर घर तिरंगा अभियान के तहत मंगलवार को एक मेगा साइकिल रैली का आयोजन किया।
कठुआ के उपायुक्त राजेश शर्मा ने स्पोर्ट्स स्टेडियम कठुआ से रैली को हरी झंडी दिखाई। रैली टांगरी पैलेस से होते हुए बॉयज हायर सेकेंडरी स्कूल कठुआ में समाप्त हुई। भारी बारिश के बावजूद भी विभिन्न सरकारी और निजी शिक्षण संस्थानों के बड़ी संख्या में छात्रों ने रैली में भाग लिया और देशभक्ति का जबरदस्त उत्साह दिखाया। इस अवसर पर बोलते हुए उपायुक्त ने युवा प्रतिभागियों के उत्साह की सराहना की और कठुआ के लोगों से जिला, उप-जिला और उप-मंडल स्तर पर स्वतंत्रता दिवस समारोह में भाग लेने का आग्रह किया। उन्होंने नागरिकों से हर घर तिरंगा अभियान में अपनी भागीदारी दर्शाने के लिए अपने घरों, कार्यालयों और प्रतिष्ठानों पर राष्ट्रीय ध्वज फहराने का आह्वान किया। डीसी ने कहा कि इस तरह की पहल न केवल एकता और राष्ट्रीय गौरव की भावना को मजबूत करती है बल्कि युवा पीढ़ी को स्वतंत्रता और बलिदान के मूल्यों को बनाए रखने के लिए भी प्रेरित करती है, जिसके लिए अनगिनत नायकों ने अपने प्राणों की आहुति दी। कठुआ के मुख्य शिक्षा अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन की योजना के अनुसार जिले भर के स्कूल इस अभियान का जश्न मना रहे हैं। उन्होंने छात्रों के उत्साह की सराहना की, जिन्होंने भारत माता की जय के देशभक्तिपूर्ण नारे लगाए और खराब मौसम के बावजूद माहौल को राष्ट्रवादी उत्साह से भर दिया।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन खजूरिया
You may also like
बड़ी परेशानी में फंस सकते हैं Suresh Raina, ईडी ने किया है ऐसा
इन 6 लोगों के लिए औषघी से कमˈ नहीं है बड़ी दूधी घास का सेवन जानें फायदे और इस्तेमाल का तरीका..
Supreme Court On Bihar SIR: 'समरी अपडेट में 7 तो अब दिया गया 11 दस्तावेजों का विकल्प', सुप्रीम कोर्ट ने कहा- ये दिखाता है वोटरों के हित में है बिहार का एसआईआर
पूरे दिन उनका मजाक उड़ाया...मिंता देवी एपिसोड पर किरेन रिजिजू ने पूछा- क्या देश से माफी मांगेगी कांग्रेस?
टोल की टेंशन खत्म! सिर्फ 15 रुपये में करें हाईवे की सैर, प्रीबुकिंग शुरू