निगमायुक्त ने मैरिज हॉल, बैंकेट हॉल, होटल और कैटरर्स
के संचालकों के साथ की बैठक
हिसार, 27 अगस्त (Udaipur Kiran) । शहर को स्वच्छ बनाने को लेकर निगमायुक्त नीरज ने
मैरिज पैलेस, बैकहॉल, होटल संचालकों व कैटरर्स के साथ बैठक की। निगमायुक्त नीरज बताया
कि सैकेंडरी प्वाइंट है उनको खत्म किया जा रहा है। अक्सर देखा गया रात के समय कुछ रेहड़ी,
ट्रेक्टर ट्रॉली या अन्य वाहन इन सैकेंडरी प्वाइंटों पर कचरा डाल जाते है। यह कचरा
लगभग कमर्शियल क्षेत्र में कार्य कर रहे उनका हो सकता है।
निगमायुक्त ने बुधवार काे कहा कि रात्रि के समय निरीक्षण के दौरान पीएलए मार्केट में सैकेंडीह
प्वाइंटों पर सफाई के बावजूद भी कचरा फैला हुआ था। इसके लिए जब निगमायुक्त ने एसोसिएशन
से बात की तो एसोसिएशन ने मार्केट में एक अपने खर्च पर ट्रेक्टर ट्राली लगाने की बात
कहीं जिसमें पीएलए की पूरी मार्केट कचरा डालेगी। निगमायुक्त नीरज ने कहा कि मैरिज हॉल,
बैंकेट हॉल, होटल ब्लक वेस्ट जनरेटर की श्रेणी में आते हैं जिनको कचरे का निस्तारण
स्वयं करना होता है। कुछ संस्थान अपने लेवल पर यह कार्य कर भी रही है।
अब नगर निगम
ब्लक वेस्ट जनरेटरों के लिए योजना बनाकर दो से तीन एजेंसी को स्वीकृति प्रदान करेगा।
जिनसे संस्थान रेट निर्धारित करके आवश्यकता अनुसार इन एजेंसियों से कचरे के निस्तारण
करवा सकते है। इन एजेंसियों के द्वारा संस्थानों से कचरा उठाने से लेकर उसकी प्रोसेसिंग
तक का कार्य करेगी। इसके लिए योजना बनाकर एंजेसी को नगर निगम ने आमंत्रित किया है।
निगमायुक्त ने बताया कि अब भविष्य में ब्लक वेस्ट जनरेटरों को कचरे के निस्तारण में
दिक्कतों का सामान नहीं करना पड़ेगा। बैठक के दौरान मौजूद मैरिज हॉल, बैंकेट हॉल, होटल
और कैटरर्स ने एंजेसी के द्वारा कचरा का निस्तारण करने को लेकर नगर निगम का पूर्ण सहयोग
करने को कहा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
बॉलीवुड सितारों ने गणेश चतुर्थी का धूमधाम से मनाया
आईपीएल में भारत के नंबर-1 फिंगर स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के वो रिकॉर्ड जो रहेंगे हमेशा याद
एशिया कप 2025: चीनी ताइपे और बांग्लादेश हॉकी टीमें राजगीर पहुंचीं, 29 अगस्त से भिड़ंत शुरू
एशिया कप के बाद संन्यास ले सकते हैं सूर्यकुमार यादव, उम्र 35 के करीब
भारत के साथ व्यापार वार्ता पर बोले अमेरिकी वित्त मंत्री, 'हम साथ आएंगे'