Next Story
Newszop

पहलगाम के आतंकी हमले में जयपुर के नीरज की मौत, मां बोलीं- अब बेटा कहां से लाऊं?

Send Push

जयपुर, 23 अप्रैल . जयपुर निवासी 33 वर्षीय नीरज उधवानी मंगलवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए आतंकी हमले में मारे गए. इस हमले ने पूरे परिवार को गहरे सदमे में डाल दिया है. नीरज की मां ज्योति उधवानी बेटे की अंतिम बात को याद कर फूट-फूटकर रो रही हैं-उसने कहा था मां, कश्मीर घूमकर दुबई लौट जाऊंगा… अब वो कब आएगा? नीरज अपनी पत्नी आयुषी के साथ बैसरन घाटी में घूमने गए थे, तभी आतंकियों ने हमला कर दिया. आयुषी की आंखों के सामने ही नीरज को गोली मारी गई. वह घटना के बाद से गहरे सदमे में हैं. परिवार को इस खबर की जानकारी देर रात मिली, जिसके बाद बड़े भाई किशोर उधवानी तुरंत कश्मीर रवाना हुए.

नीरज दुबई में बतौर चार्टर्ड अकाउंटेंट कार्यरत थे. कुछ दिन पहले ही पत्नी के साथ एक शादी समारोह में शामिल होने भारत आए थे. शिमला में शादी अटेंड करने के बाद दोनों कश्मीर घूमने चले गए. इसी दौरान यह भयावह हमला हुआ. मंगलवार को मां ज्योति को बेटे का कॉल नहीं आया तो उन्होंने सोचा, वह फ्लाइट में होगा. लेकिन जब रात में बेटे की मौत की खबर मिली, वे बेहोश हो गईं. नीरज और आयुषी की मुलाकात इंस्टाग्राम पर हुई थी. फरवरी 2023 में दोनों ने पुष्कर में डेस्टिनेशन वेडिंग की थी. नीरज के पिता प्रदीप उधवानी का 10 साल पहले निधन हो चुका है. बड़े भाई किशोर और भाभी इनकम टैक्स विभाग में कार्यरत हैं.

मां ज्योति कहती हैं कि मेरे बेटे ने कभी किसी को तकलीफ नहीं दी, फिर भी उसे इतनी बेरहमी से मारा गया. सरकार अगर इंसाफ दिलाना चाहती है तो आतंकियों को सबके सामने खत्म करे, ताकि कोई और मां ऐसा दर्द न सहे.

—————

/ रोहित

Loving Newspoint? Download the app now