गोपेश्वर, 25 मई . श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने रविवार को बदरीनाथ धाम में यात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेते हुए कहा कि यात्रियों को भगवान के दर्शन सुगमता पूर्वक हो इसके लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे है.
बीकेटीसी अध्यक्ष ने धाम पहुंचकर भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर पूजा अर्चना की. तत्पश्चात कार्यालय सभागार में मंदिर समिति, पुलिस प्रशासन एवं आईटीबीपी के अधिकारियों से श्री बदरीनाथ धाम यात्रा के संबंध में बातचीत की. उन्होंने बताया कि वर्तमान तक साढ़े तीन लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने भगवान बदरीविशाल के दर्शन कर लिए है. यात्रा के दौरान यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है.
उन्होंने बदरीनाथ धाम के रावल अमरनाथ नंबूदरी से आशीर्वाद भी लिया. अध्यक्ष द्विवेदी ने धाम में यात्रा के सकुशल चलने के लिए हो रहे हवन में भी भाग लिया. इस अवसर पर बीकेटीसी प्रभारी अधिकारी विपिन तिवारी, बदरीनाथ दर्शन को पहुंचे आईटीबीपी कमांडेट राजेश पांडेय, श्रेयांस द्विवेदी, ईओ नगर पंचायत सुनील पुरोहित, प्रशासनिक अधिकारी कुलदीप भट्ट, पीआरओ अजय, पीएस प्रमोद नौटियाल, बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ आदि मौजूद रहे.
/ जगदीश पोखरियाल
You may also like
आरजेडी में सियासी भूचाल: लालू का कड़ा फैसला, तेजप्रताप 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित, परिवार से भी हुए बेदखल
मिस वर्ल्ड संगठन के खिलाफ मिस इंग्लैंड के आरोपाें की राज्य सरकार ने दिए जांच के आदेश
पहलगाम में मारे गए कर्नाटक के लोगों के परिजनों को असम सरकार की मदद: मंत्री विमल बोरा
मालीगांव में निःशुल्क नेत्र जांच शिविर संपन्न
राजगढ़ः घुडदौड़ प्रतियोगिता का अनूठा आयोजन, 23 घोड़ा-घोड़ियों ने लिया हिस्सा