चंपावत, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । युवाओं में कानूनी जागरूकता बढ़ाने और उन्हें न्याय तक आसान पहुंच उपलब्ध कराने के उद्देश्य से जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,ने मंगलवार को स्वामी विवेकानंद राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय लोहाघाट में लीगल एड क्लीनिक की शुरुआत की। इसका शुभारंभ प्राधिकरण के सचिव ने औपचारिक रूप से फीता काटकर किया।
उद्घाटन के दौरान सचिव ने अपने संबोधन में कहा कि यह क्लीनिक छात्रों के लिए एक सशक्त मंच साबित होगा, जहां वे विभिन्न कानूनी विषयों पर निःशुल्क परामर्श प्राप्त कर सकेंगे। उन्होंने बताया कि क्लीनिक में पैरा लीगल वॉलंटियर्स(अधिकार मित्र) की तैनाती रहेगी, जो छात्रों को रोज़मर्रा की कानूनी समस्याओं के समाधान में मदद करेंगे। इसके साथ ही, क्लीनिक में आवश्यक कानूनी दस्तावेज़ों की तैयारी, अधिकार संबंधी जानकारी और सरकारी योजनाओं से जुड़ी मार्गदर्शन सुविधा भी उपलब्ध कराई जाएगी।
महाविद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ संगीता गुप्ता ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि यह कदम न केवल छात्रों को लाभान्वित करेगा, बल्कि वे अपने समुदाय में भी कानूनी साक्षरता फैलाने में योगदान देंगे। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि लीगल एड क्लीनिक समाज में न्याय और समानता की दिशा में सकारात्मक बदलाव लाने का कार्य करेगा।
इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रोफेसर, लेफ्टिनेंट डॉ. कमलेश सक्टा ने कहा कि लीगल एड क्लीनिक युवाओं को कानून की बारीकियों से परिचित कराएगा और उन्हें आत्मनिर्भर बनाएगा। उन्होंने कहा कि यह सुविधा न केवल विवाद समाधान में मदद करेगी, बल्कि छात्रों को सामाजिक न्याय की दिशा में सक्रिय भूमिका निभाने के लिए प्रेरित भी करेगी।
इस मौके पर छात्र संघ अध्यक्ष ऋतिक ढेक महाविद्यालय के छात्र-छात्राएं, शिक्षक, क्षेत्र के पीएलवी व अन्य नागरिक मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
You may also like
बेहद संवेदनशील विषय पर बनी है 'उदयपुर फाइल्स': कपिल मिश्रा
पश्चिम बंगाल: मिथुन चक्रवर्ती ने पार्टी की बैठक में लिया हिस्सा, राज्य में कानून व्यवस्था पर उठाए सवाल
बैटरी ऊर्जा भंडारण से ओडिशा की स्वच्छ ऊर्जा में आएगा क्रांतिकारी बदलाव: उपमुख्यमंत्री कनक वर्धन सिंह देव
हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर गाड़ी खड़ी करने को लेकर हिंसक झड़प, तीन घायल
पाकिस्तान में 22 वर्षीय लड़की की 50 वर्षीय पुरुष से शादी की अनोखी कहानी