बलरामपुर, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . कलेक्टर राजेंद्र कटारा की अध्यक्षता में आज बुधवार काे संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जीएसटी, टीडीएस और लंबित प्रकरणों के त्वरित निराकरण के लिए एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई. कार्यशाला में सहायक आयुक्त राज्य कर वृत्त सूरजपुर भूपेन्द्र गोरी, चार्टर्ड एकाउंटेंट अविनाश सिंह, अभिशेष सिंह, जिला कोषालय अधिकारी डी. पी. सोनी सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे. कार्यशाला में जिले में वित्तीय अनुशासन, पारदर्शिता और शासन की प्रक्रियाओं को सुदृढ़ बनाने तथा आहरण एवं संवितरण अधिकारियों की क्षमता और दक्षता बढ़ाने पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई.
कार्यशाला में उपस्थित अधिकारियों को जीएसटी और टीडीएस की नियमानुसार कटौती, रिटर्न फाइलिंग और लंबित पेंशन प्रकरणों के त्वरित निपटारे के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई. अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि वे समय-समय पर वित्तीय नियमों और शासन निर्देशों का अध्ययन करें, ताकि त्रुटिहीन, पारदर्शी और उत्तरदायी वित्तीय प्रबंधन सुनिश्चित किया जा सके.
कलेक्टर राजेंद्र कटारा ने कहा कि जीएसटी और टीडीएस रिटर्न फाइलिंग तथा लंबित प्रकरणों के निपटारे में समयबद्धता और एकजुट कार्य आवश्यक है. उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे वित्तीय प्रक्रियाओं का पालन करते हुए, तकनीकी समस्याओं का समाधान तत्परता से करें. जिला कोषालय अधिकारी डी. पी. सोनी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि बंद योजनाओं की अवशेष राशि को राज्य की संचित निधि में अंतरित किया जाए तथा जिले के समस्त शासकीय कर्मचारियों के ई-केवाईसी का कार्य 30 सितम्बर तक पूर्ण किया जाए.
—————
(Udaipur Kiran) / विष्णु पांडेय
You may also like
पेट की दिक्कतों का रामबाण इलाज, जानिए इस सब्जी का सही इस्तेमाल
क्या RBI घटाएगा ब्याज दरें? जानिए अक्टूबर की बैठक से पहले क्या सोचते हैं एक्सपर्ट्स
प्रधानमंत्री मोदी ने बिहार में महिलाओं को दी बड़ी सौगात, 7,500 करोड़ की रोज़गार योजना शुरू
Abhishek Sharma के पास इतिहास रचने का मौका, T20 Asia Cup में ऐसा करने वाले बन सकते हैं सिर्फ तीसरे खिलाड़ी
भ्रष्टाचार मामले में जोधपुर कोर्ट का बड़ा फैसला, 15 लाख घूस लेने पर 2 अधिकारियों को 4 साल की जेल