जम्मू, 23 मई . सेना ने शुक्रवार को किश्तवाड़ मुठभेड़ में बलिदान हुए सिपाही गायकर संदीप पांडुरंग को श्रद्धांजलि दी. व्हाइट नाइट कोर के चीफ ऑफ स्टाफ मेजर जनरल शैलेंद्र सिंह ने पुष्पांजलि समारोह का नेतृत्व किया. अंतिम संस्कार के लिए उनके पार्थिव शरीर को उनके गृहनगर भेजे जाने से पहले जम्मू के सैन्य अस्पताल में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया.
अधिकारियों ने कहा कि मेजर जनरल शैलेंद्र सिंह ने अन्य सेना रैंकों, पुलिस, बीएसएफ और नागरिक अधिकारियों के साथ बलिदानी को पुष्पांजलि अर्पित की. सिपाही पांडुरंग गुरुवार को किश्तवाड़ जिले में सुरक्षाबलों के शुरू किए गए घेराबंदी और तलाशी अभियान के दौरान आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में बलिदान हो गए थे. उन्होंने कहा कि किश्तवाड़ के छात्रू के सिंहपोरा जंगली इलाके में चार छिपे हुए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए अभियान चल रहा है. सिपाही पांडुरंग महाराष्ट्र के अहमदनगर जिले के अकोले तहसील के करंदी गांव के निवासी थे. वह किश्तवाड़ जिले में तैनात 17वीं राष्ट्रीय राइफल्स में सेवारत थे.—————–
/ बलवान सिंह
You may also like
बिना उपकरण सीवरेज चैंबर की सफाई के चलते मौत पर मांगा जवाब, आयोग ने भी लिया प्रसंज्ञान
दिवंगत पुत्र की संपत्ति में से मां को भी समान हिस्सा देने के आदेश
IPL 2025: SRH ने RCB के सामने जीत के लिए रखा 232 रनों का लक्ष्य, किशन ने खेली तूफानी पारी
ममता बनर्जी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' आउटरीच कार्यक्रम के बाद संसद का विशेष सत्र बुलाने की मांग की
RCB vs SRH: हैदराबाद ने आरसीबी को दिया 232 रनों का लक्ष्य, ईशान किशन ने लगाया अर्द्धशतक