New Delhi, 02 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . दिल्ली-एनसीआर में लगातार हो रही बारिश ने दशहरा समारोहों को प्रभावित किया. खराब मौसम के चलते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह अपने-अपने निर्धारित कार्यक्रमों को कैंसल करना पड़ा. हालांकि President द्रौपदी मुर्मू लाल किला में दशहरे के प्रोग्राम में शामिल हुई.
प्रधानमंत्री मोदी का पूर्वी दिल्ली के पटपड़गंज स्थित आईपी एक्सटेंशन रामलीला समिति के दशहरा समारोह में आना तय था, जबकि गृहमंत्री अमित शाह का नेताजी सुभाष प्लेस, पीतमपुरा स्थित केशव रामलीला कमेटी में पहुंचना प्रस्तावित था. मगर जोरदार बारिश और सुरक्षा व्यवस्था में आई दिक्कतों के कारण दोनों नेताओं का कार्यक्रम रद्द कर दिया गया.
हालांकि, President द्रौपदी मुर्मू लाल किले के माधवदास पार्क में आयोजित धार्मिक लीला समिति के रावण दहन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं. उन्होंने प्रतीकात्मक रूप से तीर चलाकर रावण का दहन किया और कहा कि अच्छाई की जीत से ही मानवता फलती-फूलती है.
President ने Indian सेना के ऑपरेशन सिंदूर को आतंकवाद के रावण पर मानवता की विजय का प्रतीक बताया.उन्होंने कहा कि जब आतंकवाद का दानव मानव पर हमला करता है तो उसका वध करना आवश्यक हो जाता है.इस अभियान में शामिल भारत मां के वीरों को हम नमन करते हैं.
—————
(Udaipur Kiran) / प्रशांत शेखर
You may also like
उदयपुर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल महोत्सव 2025 के लिए रिकॉर्ड एक लाख से अधिक पंजीकरण
IND vs WI: ऋषभ पंत की इंजरी की वजह से मिला मौका, आर्मी मैन के बेटे ध्रुव जुरेल ने करियर का पहला शतक ठोका
Market Closing Bell: सेंसेक्स में 224 अंकों की उछाल, निफ्टी 24,900 के करीब हुआ बंद, डिफेंस सेक्टर में बहार
गौहर खान का नया वीडियो ट्रेंड कर रहा है: आवेज दरबार के वॉइसओवर पर मस्ती!
आखिर अपने ही छोटे भाई-बहन से क्यों चिढ़ने लगते हैं बच्चे? एक्सपर्ट से जानिए से कारण और उपाय