मुरादाबाद, 08 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महानगर के थाना पाकबड़ा पुलिस ने बुधवार को तीन युवकों को गिरफ्तार कर उनसे एक किलो चार सौ ग्राम चरस बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब साढ़े चार लाख रुपये बताई जा रही है. गिरफ्तार आरोपित कलुआ उर्फ मुमताज, शाहनवाज और दानिश पाकबड़ा के Saturday का बाजार मोहल्ले के निवासी हैं.
Superintendent of Police नगर कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि बुधवार शाम को पाकबड़ा पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रही थी. इसी दौरान तीन युवक पुलिस को देखकर भागने लगे. शक होने पर उन्हें घेराबंदी कर पकड़ लिया व उनकी तलाशी में उनके पास से चरस बरामद हुई. पूछताछ में उन्होंने बताया कि दूसरे जिलों से लाकर मुरादाबाद में चरस की तस्करी करते हैं. पाकबड़ा पुलिस ने तीनों के खिलाफ केस दर्ज कर उन्हें आज शाम कोर्ट में पेश किया, जहां से तीनों जेल भेज दिए हैं.
(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल
You may also like
विराट कोहली और रोहित शर्मा के सपोर्ट में आए रविचंद्रन अश्विन, टीम मैनेजमेंट को तो धो डाला!
पीकेएल-12 : आदित्य शिंदे के दमदार प्रदर्शन से पुनेरी पल्टन की चौथी लगातार जीत, यू मुंबा पर 10 अंकों की शानदार जीत
दशाश्वमेध घाट पर अमर शहीदों की स्मृति में जले आकाशदीप, पहलगाम हमले के शिकार नागरिकों को दी श्रद्धांजलि
इस कचोड़ी वाले दद्दू को देश कर रहा` नमन साइकिल पर फर्राटेदार अंग्रेजी बोल बेचते हैं टैस्टी कचोड़ी
Katni Crime News: पहले किन्रर के भेष में सजाया, फिर मारकर नदी में फेंका; 2 दिन से लापता था शख्स