Next Story
Newszop

राजस्थान में मंगलवार काे काेराेना के नाै केस सामने आए

Send Push

– चिकित्सा मंत्री ने ली बैठक, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

जयपुर, 27 मई . प्रदेश में मंगलवार को कोरोना के नाै केस सामने आए हैं. निदेशक जन स्वास्थ्य डॉ. रवि प्रकाश शर्मा ने बताया कि दाे केस एम्स जोधपुर में, दाे सवाई मानसिंह अस्पताल जयपुर में तथा चार केस बी लाल लैब जयपुर एवं एक केस अनाविक डायग्नोस्टिक सेंटर जयपुर में आया है. इधर देशभर में कोरोना के केस सामने आने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह खींवसर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार के अनुसार कोरोना का वर्तमान मे सामने आया वैरियंट घातक नहीं है, लेकिन आमजन खांसी-जुकाम या बुखार जैसे लक्षण नजर आने पर सामान्य एहतियात बरतते हुए चिकित्सा संस्थान जाकर आवश्यक परामर्श, जांच एवं उपचार लें.

निदेशक जनस्वास्थ्य डॉ. शर्मा ने बताया कि इस वर्ष अब तक 32 केस सामने आ चुके हैं. इनमें अजमेर में 2, बीकानेर में एक, डीडवाना में 3, जयपुर में 13, जोधपुर में 6, फलौदी में 1, सवाई माधोपुर में एक, उदयपुर में 4 एवं एक अन्य केस सामने आया है.

उधर, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री खींवसर ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की बैठक में कहा कि संवेदनशील वर्ग जैसे बुजुर्ग, गर्भवती महिलाएं, गंभीर बीमारियों से ग्रसित रोगी एवं बच्चे कोरोना के केसेज को देखते हुए स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें. आईएलआई के लक्षण नजर आने पर चिकित्सक से परामर्श लें एवं भीड़—भाड़ से बचें. उन्होंने चिकित्सा विभाग के अधिकारियों से कहा कि चिकित्सा विशेषज्ञों ने वर्तमान स्थितियों के दृष्टिगत कोरोना से ज्यादा खतरा नहीं बताया है, लेकिन चिकित्सा संस्थानों में जांच, दवा एवं उपचार के लिए आवश्यक इंतजाम रखे जाएं, ताकि आईएलआई लक्षणों के मरीजों को जरूरी जांच एवं उपचार मिल सके.

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की प्रमुख शासन सचिव गायत्री राठौड़ ने ऑक्सीजन प्लांट्स की क्रियाशीलता पर बल देते हुए कहा कि प्रदेश में विभिन्न चिकित्सा संस्थानों में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट्स की नियमित मॉनिटरिंग की जाए. इनकी क्रियाशीलता सुनिश्चित करने के साथ ही बंद ऑक्सीजन प्लांट्स को शीघ्र ठीक करवाएं. उन्होंने कहा कि भारत सरकार की ओर से कोरोना के संबंध में समय-समय पर जारी दिशा-निर्देशों की पालना की जाए.

—————

/ संदीप

Loving Newspoint? Download the app now