अमेठी, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . अमेठी जनपद के रामगंज थाना क्षेत्र के छीड़ा गांव में शुक्रवार को एक युवक का शव फांसी के फंदे से लटकता मिला. मृतक की पहचान जय हिंद (25) पुत्र राम अभिलाख के रूप में हुई है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए माेर्चरी हाउस भेज दिया है.
चौकी इंचार्ज रामगंज संजय सिंह ने बताया कि मृतक जयहिंद मानसिक रोगी था और उसका इलाज लंबे समय से चल रहा था. उन्होंने बताया कि जयहिंद इससे पहले भी कई बार आत्महत्या का प्रयास कर चुका था, लेकिन हर बार परिजन समय रहते उसे बचा लेते थे. शुक्रवार को परिजन धान कटवाने के लिए खेतों में गए हुए थे. इसी दौरान युवक ने अकेलेपन का फायदा उठाते हुए कमरे में फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली. जब परिजन लौटे तो जयहिंद को फंदे से लटका देख चीख-पुकार मच गई और घर में कोहराम फैल गया.
घटना की सूचना पर चौकी इंचार्ज संजय सिंह, दीवान प्रदीप कुमार सिंह, मनजीत यादव, रमाशंकर यादव, संदीप यादव, शोभनाथ, लहुरी बर्मा और भजन लाल सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे. पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों की पुष्टि हो सकेगी. फिलहाल घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है.
—————
(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी
You may also like

दुल्हन को पसंद नहीं था काला दूल्हा इसलिए कर दिया ऐसा` कांड पूरा इलाका रह गया सन्न

AUS vs IND 2025 3rd ODI: रोहित शर्मा की ताबड़तोड़ 121 रनों की पारी के चलते भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 9 विकेट से दी शिकस्त

दहेज में वोट देकर महागठबंधन की सरकार बना दो

परमाणु बिजलीघर के भारी पानी संयंत्र में गैस रिसाव, दाे कर्मचारियाें की हालत गंभीर

कांग्रेस ने एलआईसी के धन के दुरुपयोग का लगाया आरोप, जेपीसी से जांच कराने की मांग




