– श्योपुर जिले के गसवानी में आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर ऑनलाइन जुड़े मुख्यमंत्री
ग्वालियर, 23 मई . मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को ग्वालियर में कलेक्ट्रेट के एनआईसी कक्ष से श्योपुर जिले के गसवानी ग्राम में आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर ऑनलाइन शामिल हुए. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि धार्मिक कथाओं के आयोजनों से लोगों को धार्मिक कथाओं का ज्ञान प्राप्त होता है और उनका जीवन और सुखमय होता है.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दसवानी में सात दिनों से आयोजित भागवत कथा के समापन अवसर पर राघवेन्द्राचार्य महाराज से आशीर्वाद भी प्राप्त किया. इसके साथ ही भागवत कथा में शामिल सभी को अपनी शुभकामनायें भी दीं. इस मौके पर पूर्व मंत्री रामनिवास रावत, जिला कलेक्टर रुचिका चौहान भी उपस्थित थे.
मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने प्रदेश के 19 धार्मिक नगरियों में शराबबंदी करने के साथ प्रदेश में गीता जयंती मनाने का कार्यक्रम प्रारंभ किया है. इसके साथ ही श्रीकृष्ण जयंती के अवसर पर स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थियों को श्रीकृष्ण जीवन पर आधारित विभिन्न जानकारियां उपलब्ध कराई जा रही हैं.
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि हमने निर्णय लिया है कि प्रदेश में आने वाले अतिथियों एवं विशेष अतिथियों को अब गीता, रामायण जैसे ग्रंथ ही भेंट किए जा रहे हैं. इन ग्रंथों से अच्छी कोई भी भेंट हो नहीं सकती. उन्होंने कहा कि प्रदेश में उत्कृष्ट विद्यालयों के माध्यम से भी विद्यार्थियों को धार्मिक, सांस्कृतिक एवं अन्य महत्वपूर्ण जानकारियाँ उपलब्ध कराई जा रही हैं.
– वरिष्ठ पत्रकार भदौरिया के भतीजे के जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए मुख्यमंत्री
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार की शाम ग्वालियर प्रवास के दौरान प्रतिष्ठित पत्रकार विकास भदौरिया के विवेक विहार, चेतकपुरी स्थित निवास पर पहुँचे और उनके भतीजे यशवर्धन के जन्मदिन की पहली वर्षगाँठ में शामिल हुए. उन्होंने यशवर्धन के साथ केक काटा और उसे गोद में लेकर जन्मदिन की शुभकामनायें दीं.
मुख्यमंत्री डॉ. यादव का विमानतल पर आत्मीय स्वागत
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को दोपहर 2.50 बजे राजकीय विमान द्वारा ग्वालियर के विजयाराजे सिंधिया विमानतल पधारे. विमानतल पर मुख्यमंत्री का आत्मीय स्वागत किया गया. मुख्यमंत्री डॉ. कुछ देर रुकने के पश्चात हैलीकॉप्टर द्वारा भिण्ड जिले के लहार में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने के लिये रवाना हुए.
विमानतल पर प्रभारी मंत्री तुलसीराम सिलावट सहित जनप्रतिनिधि ने पुष्प-गुच्छ भेंट कर मुख्यमंत्री का स्वागत किया. इस मौके पर नगर निगम सभापति मनोज तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, ग्रामीण अध्यक्ष प्रेम सिंह राजपूत सहित जनप्रतिनिधि और आईजी अरविंद सक्सेना, डीआईजी अमित सांघी, कलेक्टर रुचिका चौहान, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह उपस्थित थे. मुख्यमंत्री डॉ. यादव लहार में आयोजित समारोह में शामिल होने के पश्चात शाम लगभग 6.30 बजे ग्वालियर विमानतल पधारे. ग्वालियर में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होने के पश्चात रात्रि लगभग 8.45 बजे ग्वालियर से रवाना हुए.
तोमर
You may also like
Teeth Care Tips- दांतों के लिए खतरनाक होते हैं ये फल, भूलकर भी ना करें सेवन
Trump Tariff On Mobile Phones: एप्पल का आईफोन ही नहीं विदेश में बनने वाले हर मोबाइल पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएगा अमेरिका, डोनाल्ड ट्रंप का एलान
आईपीएल 2025: क्रुणाल पांड्या हिट विकेट होने वाले दूसरे बल्लेबाज़ बने
भारत ने आतंकवाद के खात्मे के संकल्प को रूस में दोहराया
Sports News- इन खिलाड़ियों ने लिया 2025 में रिटायरमेंट, जानिए इनके बारे में