– सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर नंदी बोले-565 रियासतों के एकीकरण से रचा ‘एक भारत-श्रेष्ठ भारत’
मीरजापुर, 27 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं जनपद प्रभारी मंत्री नंद गोपाल गुप्ता “नंदी” ने Monday को भाजपा जिला कार्यालय बरौंधा कचार में आयोजित प्रेस वार्ता में कांग्रेस, आरजेडी और समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. Bihar चुनाव से जुड़े सवाल पर उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी चुनाव ही नहीं लड़ रही, प्रत्याशी तक नहीं है, फिर भी स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी. ये तो वही बात हुई, बेगाने की शादी में अब्दुल्ला दीवाना! उन्होंने कहा कि Bihar में एनडीए प्रचंड बहुमत की सरकार बनाएगा.
इसके साथ ही नंदी ने सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आगामी “सरदार @150 यूनिटी मार्च” की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि देश के प्रथम गृह मंत्री लौह पुरुष सरदार पटेल ने 565 रियासतों का एकीकरण कर भारत की अखंडता की नींव रखी. उनका योगदान हर Indian के लिए प्रेरणा है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संकल्प अनुरूप 31 अक्टूबर से 6 दिसम्बर तक देशभर में यूनिटी मार्च और जनजागरण अभियान चलाया जाएगा.
मीरजापुर जनपद में 31 अक्टूबर से 25 नवम्बर तक सभी विधानसभाओं में 3 दिवसीय पदयात्राएं होंगी, जिनमें जनप्रतिनिधि, छात्र, एनसीसी व एनएसएस कैडेट और आमजन भाग लेंगे. यात्रा के दौरान स्वच्छता अभियान, नुक्कड़ नाटक, सरदार पटेल की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण, संगोष्ठी और स्वदेशी मेले जैसे कार्यक्रम होंगे. साथ ही माई भारत पहल के अंतर्गत सोशल मीडिया रील, निबंध व पेंटिंग प्रतियोगिताएं भी आयोजित की जाएंगी.
कार्यक्रम में विधायक रमाशंकर सिंह पटेल, विधायक शुचिस्मिता मौर्य, जिला पंचायत अध्यक्ष राजू कन्नौजिया तथा भाजपा जिला उपाध्यक्ष रविन्द्र नारायण सिंह पटेल, मीडिया प्रभारी ज्ञान प्रकाश दुबे सहित कई पदाधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

बॉलीवुड की कल्ट क्लासिक 'मस्ती 4' का धमाकेदार पोस्टर रिलीज

Delhi Weather Update : बर्फीली हवाओं से कंपेगी दिल्ली, आने वाले दिनों में एकदम से बदलेगा मौसम

उत्तर प्रदेश: मुस्तफाबाद का नाम कबीरधाम करने पर सपा का हमला, भाजपा पर विभाजनकारी राजनीति करने का आरोप

छठ पूजा में सूर्य उपासना परिवार के स्वास्थ्य और जीवन के दीर्घायु के संकल्प का प्रतीक : मुख्यमंत्री डॉ. यादव

आईसीसी महिला क्रिकेट विश्व कप 2025 : चोटिल प्रतिका रावल की जगह शैफाली वर्मा भारतीय टीम में शामिल





