अगली ख़बर
Newszop

बैरकपुर में जुए के अड्डों पर एक साथ छापेमारी, 32 गिरफ्तार

Send Push

उत्तर 24 परगना, 26 अक्टूबर (Udaipur Kiran) . बैरकपुर पुलिस आयुक्तालय के अंतर्गत डिटेक्टिव डिपार्टमेंट ने शुक्रवार रात जुए के अड्डों पर बड़ी कार्रवाई की. पुलिस ने एक साथ कई इलाकों में छापेमारी कर कुल 32 लोगों को गिरफ्तार किया और लगभग 1.4 लाख रुपए की नकदी जब्त की.

पुलिस सूत्रों के अनुसार, बेलघरिया थाना इलाके में चार लोगों को पकड़ा गया, और 63 हजार 330 जब्त किए गए. वहीं, बारानगर थाना इलाके में 16 जुआरियों को गिरफ्तार किया गया और 61 हजार 365 जब्त किए गए. इसके अलावा, घोला थाना इलाके में 12 व्यक्तियों को पकड़ा गया, जिनके पास से 14 हजार 270 की नकदी मिली.

सभी आरोपितों के खिलाफ संबंधित थानों में प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी गई है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान इलाके में बढ़ती अवैध जुआ गतिविधियों को रोकने के उद्देश्य से चलाया गया था. आगे भी इस तरह की छापेमारी जारी रहेगी ताकि अपराधियों पर लगाम लगाई जा सके.

—————

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें