– पशु चिकित्सकों की टीम को मैदान में उतारा, लगाए गांवों में शिविर
चंडीगढ़, 10 सितंबर (Udaipur Kiran) । पंजाब के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में राहत एवं बचाव कार्यों को नया मोड़ देते हुए बीएसएफ ने सीमावर्ती जिलों में पशु चिकित्सा शिविर आयोजित करने शुरू कर दिए हैं। यह शिविर अमृतसर, फिरोजपुर और फाजिल्का जिलों में 181 बटालियन, 99 बटालियन, 160 बटालियन और 155 बटालियन ने लगाए।
इन शिविरों में ग्रामीणों को न सिर्फ़ पशु-चिकित्सा सहायता मिली, बल्कि यह भरोसा भी मिला कि कठिन समय में बीएसएफ उनके साथ खड़ी है। कुल 537 भैंस, गाय और बकरियां का इलाज किया गया। इससे किसानों की रोज़ी-रोटी सुरक्षित रही और उनकी चिंताएं भी कम हुईं। बीएसएफ के पशु चिकित्सकों और जवानों ने पानी से भरे रास्तों और डूबे हुए खेतों को पार कर हर गांव तक पहुंचने का प्रयास किया। उनका यह समर्पण ग्रामीणों के लिए उम्मीद और विश्वास की नई किरण लेकर आया है। बीएसएफ ने एक बार फिर साबित किया कि उसका मकसद केवल सीमा की रक्षा करना नहीं है, बल्कि हर परिस्थिति में देशवासियों के साथ खड़ा रहना है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like
AI के बिना इंजीनियरिंग की पढ़ाई बेकार है! कॉलेज टाइम से ही शुरू कर दें इन 10 टूल्स का इस्तेमाल
हिंदूवादी संगठनों ने लाउडस्पीकर पर बजने वाले अजान का किया विरोध
मंगलसूत्र चुराया, पकड़ा गया तो मां को तड़पाकर मारा, चीख न सुनाई दे इसलिए Tv का वॉल्यूम बढ़ाया… लखनऊ में सनकी बेटे की खौफनाक कहानी
इस पीएसयू के शेयर प्राइस में कई दिनों बाद तेज़ी, 1245 करोड़ रुपए का सरकार को सिर्फ डिविडेंड देती है, निचले स्तर पर है स्टॉक
यदि आप भी रेस्टोरेंट में शौक से` खाते हैं तंदूरी रोटी तो संभल जाए, इसकी सच्चाई डराने वाली है