सिलीगुड़ी,16 अगस्त (Udaipur Kiran) । माटीगाड़ा थाने की पुलिस ने किराना दुकान की आड़ में चल रहे मादक पदार्थ के काले कारोबार का पर्दाफाश करते हुए एक आरोपित को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपित का नाम अख्तर अली (33) है। आरोपित के दुकान से पुलिस ने 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद जब्त किया है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, विश्वास कॉलोनी में रहने वाला अख्तर अली अपने घर में किराना दुकान चलाता है। दुकान की आड़ में वह कालियाचक से ब्राउन शुगर लेकर आता और बिक्री करता था। जिसकी गुप्त सूचना मिलने पर माटीगाड़ा थाना की पुलिस शनिवार दोपहर ग्राहक बनकर दूकान में पहुंचा। इस दौरान अख्तर से मादक पदार्थ की मांग की। बाद में आरोपित को रंगे हाथों पकड़ लिया। आरोपित की दुकान से 267 ग्राम ब्राउन शुगर और 45 हजार रुपये नगद बरामद किए गए है। आरोपित को रविवार को सिलीगुड़ी अदालत में पेश किया जाएगा।
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
यूपी : सरकारी स्कूल की जमीन पर प्रधान ने बनाया था घर, बुलडोजर से ध्वस्त
राष्ट्रीय पर्व पर प्रधानमंत्री को एकता और समरसता का संदेश देना चाहिए : आनंद दुबे
लद्दाख में पर्यटन को बढ़ावा देना प्रदेश प्रशासन की प्राथमिकता : कविंदर गुप्ता
शक्ति सिंह यादव का तंज, वोट लूटने वाली गैंग बन गई भाजपा
पूरे देश में जन्माष्टमी की धूम, एक्टर दिव्येंदु शर्मा से लेकर नेताओं तक ने दी लोगों को शुभकामनाएं