-मृतक साइबर एएसआई संदीप कुमार का अंतिम संस्कार आज-मृतक संदीप कुमार के परिवार ने की सरकारी नौकरी की मांग
जींद, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Haryana के जींद जिले के जुलाना में साइबर एएसआई संदीप कुमार के चाचा कुलवंत लाठर ने गुरुवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि सरकार को इस मामले की जांच हाईकोर्ट के रिटायर्ड सिटिंग जज से करवानी चाहिए. उन्होंने मांग की कि मृतक संदीप की पत्नी को सरकारी नौकरी दी जाए और किसी निर्दोष को फंसाया न जाए.संदीप के चाचा कुलवंत लाठर ने कहा कि मृतक संदीप का दाह संस्कार की तैयारियां पूरी हो गई हैं. इस में परिवार के लोगाें के साथ अन्य गणमान्य लाेगाें के आने की संभावना है. उन्हाेंने कहा कि हमारे संदीप को बलि को बलि का बकरा बनाया गया. ये घटना बहुत ही निंदनीय है. जितनी निंदा की जाये वो कम है. उन्होंने बताया कि संदीप चार दिन पहले अपने परिवार मिलने जुलाना आया था . अगर उसने तब भी कुछ बताया होता तो उसकी मदद के लिए परिवार हमेशा उसके साथ खड़ा होता.
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
Stocks in News 17 October 2025: Waaree Energies, Infosys सहित इन 10 शेयरों पर आज रहेगी नजर
तंत्र-मंत्र किया फिर बेस्ट फ्रेंड ने जबरन बदलवा दिया जेंडर` 18 दिन तक… करता रहा ये गंदा काम
गलती से भी इन लोगों के मत छूना पैर बन` जाएंगे पाप के भागी हो जाएंगे बर्बाद
कीर्ती सुरेश का 33वां जन्मदिन: साउथ सिनेमा की चमकती सितारा
रमा एकादशी: जानें इस व्रत की पौराणिक कथा और इसके लाभ