नई दिल्ली, 20 अप्रैल . केंद्रीय मंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह ने 2023 आईएएस बैच के अधिकारी प्रशिक्षुओं के साथ एक प्रेरणादायक संवाद किया. इस बैच में 74 महिला अधिकारी शामिल हैं, जो कुल 180 अधिकारियों का 41 प्रतिशत हैं. उन्होंने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) में महिलाओं की सबसे बड़ी भागीदारी का स्वागत किया.
यह संवाद सहायक सचिव कार्यक्रम का हिस्सा था, जिसमें आईएएस प्रशिक्षु 1 अप्रैल से 30 मई तक 46 केंद्रीय मंत्रालयों के साथ जुड़े हुए हैं, जिससे उन्हें नीति निर्माण और केंद्रीय सरकार के कार्यों का प्रारंभिक अनुभव मिल रहा है. डॉ. सिंह ने इस ऐतिहासिक विकास का श्रेय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व को दिया, जिन्होंने महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए कई पहल की हैं. उन्होंने कहा, यह रिकॉर्ड प्रतिनिधित्व समावेशी और प्रगतिशील शासन के प्रति प्रधानमंत्री के समर्थन का प्रमाण है.
डॉ. सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री की पहल पर सहायक सचिव कार्यक्रम की शुरुआत 2015 में हुई, जिससे युवा अधिकारियों को वास्तविक समय में शासन का अनुभव हो सके. इस कार्यक्रम ने अधिकारियों में आत्मविश्वास को बढ़ाया है, विशेष रूप से महामारी के दौरान. डॉ. सिंह ने इस बैच की विविधता पर गर्व जताया, जिसमें 99 अधिकारी इंजीनियरिंग और चिकित्सा जैसे तकनीकी क्षेत्रों से हैं. उन्होंने कहा, “आपके पास देश के विकास में योगदान देने का एक लंबा करियर है.”
उन्होंने कर्मयोगी प्लेटफॉर्म का उपयोग करने और तकनीकी रूप से आगे रहने की सलाह दी. अंत में उन्होंने अधिकारियों को यह कहते हुए उच्चतम मानकों की नैतिकता और सेवा की याद दिलाई कि “आपका कार्य एक अरब से अधिक लोगों की आशाओं का प्रतीक होना चाहिए.”
—————
/ अनूप शर्मा
You may also like
HRA टैक्स छूट 2025: जानिए नई और पुरानी टैक्स व्यवस्था में कैसे होता है कैलकुलेशन, किन दस्तावेजों की होती है जरूरत
'बोलो जुबां केसरी' विवाद को लेकर पान मसाला कंपनी ने कोर्ट में पेश की सफाई, कहा - 'ये सिर्फ टैगलाइन'
Unemployment Data: 15 मई से हर महीने बेरोजगारी के आंकड़े जारी करेगी सरकार
Maharashtra CM Stands Firm on Hindi Clause Amid Rising Opposition
Mutual Fund Scheme: मात्र 0,000 रुपये की SIP इतने सालों में बना देगी करोड़पति, यहां देखें पूरी डिटेल ι