मीरजापुर, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . पर्यटन, तीर्थयात्रा और क्षेत्रीय विकास को नई रफ्तार देने जा रहा है एक और वंदे भारत एक्सप्रेस. रेल मंत्रालय, भारत सरकार ने बनारस और खजुराहो के बीच वंदे भारत एक्सप्रेस (ट्रेन संख्या 26506/26505) के नियमित संचालन को स्वीकृति दे दी है. यह हाई-स्पीड ट्रेन 11 नवम्बर 2025 से नियमित रूप से दौड़ने लगेगी.
यह आधुनिक सेमी-हाईस्पीड ट्रेन सप्ताह में छह दिन (गुरुवार को छोड़कर) चलेगी और Uttar Pradesh व Madhya Pradesh के प्रमुख धार्मिक, सांस्कृतिक एवं पर्यटन स्थलों काशी, विंध्यांचल, चित्रकूट, बांदा, महोबा और खजुराहो को आपस में जोड़ेगी.
बनारस और खजुराहो दोनों ही Indian आध्यात्मिकता, कला और विरासत के प्रतीक हैं. इन दोनों के बीच सीधी वंदे भारत सेवा शुरू होने से न केवल तीर्थ यात्रियों को सुविधा मिलेगी, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, व्यापार, शिक्षा और पर्यटन को भी बड़ा प्रोत्साहन मिलेगा. यह वंदे भारत एक्सप्रेस खजुराहो से बनारस तक की दूरी मात्र 7 घंटे 50 मिनट में तय करेगी.
इस ट्रेन के शुरू होने से यात्रियों को तेज़, सुरक्षित और आरामदायक यात्रा का नया अनुभव मिलेगा.
रेल अधिकारियों के अनुसार, यह ट्रेन धार्मिक नगरी विंध्याचल और चित्रकूटधाम को सीधे जोड़ने के साथ ही पर्यटन की दृष्टि से बुंदेलखंड क्षेत्र को नई पहचान दिलाने का काम करेगी.
समय सारणी
गाड़ी संख्या 26506 बनारस–खजुराहो वंदे भारत एक्सप्रेस
बनारस (05:15 प्रस्थान)
विंध्याचल (06:55/06:57)
Prayagraj छिवकी (08:00/08:05)
चित्रकूटधाम कर्वी (10:05/10:07)
बांदा (11:08/11:10)
महोबा (12:08/12:10)
खजुराहो (13:10 आगमन)
गाड़ी संख्या 26505 खजुराहो–बनारस वंदे भारत एक्सप्रेस
खजुराहो (15:20 प्रस्थान)
महोबा (16:18/16:20)
बांदा (17:13/17:15)
चित्रकूटधाम कर्वी (18:13/18:15)
Prayagraj छिवकी (20:20/20:25)
विंध्याचल (21:10/21:12)
बनारस (23:10 आगमन)
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like

पाकिस्तान पर 19%, भारत पर 50%... RBI के पूर्व गवर्नर रघुराम राजन ने ट्रंप-मोदी दोस्ती पर उठाए सवाल

LIC Scheme: इस प्लान में कर दें निवेश, मैच्योरिटी पर मिलेंगे 19 लाख रुपए

कपड़े उतारोˈ टोटका करना है! भाई की शादी नहीं हो रही थी, तो पत्नी और सास को किया निर्वस्त्र, ये कैसा सनकी पति?﹒

WhatsApp पर ऐसे छिपाएं चैट्स, गर्लफ्रेंड को भी नहीं चलेगा पता!

क्या पीरियड्स पर सवाल करना बन सकता है जेल की वजह? पढ़ें पूरी खबर!




