गाजियाबाद, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . थाना मोदीनगर क्षेत्र के ग्राम कलछीना में सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करने के मामले में 14 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. आरोपितों ने गांव में पंचायत कर वीडियो बनाकर वायरल किया था.
पुलिस के अनुसार, कलछीना में रहने वाले सहरोज, उमर, काजिम और नाजिम की बाइक गांव मसौदा में दूसरी बाइक से टकरा गई थी. हादसे में चार लोग घायल हुए थे. इसके बाद कई ग्रामीण गांव मसौदा पहुंचे तो वहां पर विवाद हो गया. इसके बाद वह गांव कलछीना आए और एक स्थान पर कई लोग एकत्र हो गए. बताया जा रहा है कि उन्होंने वीडियो बनाकर यह बताया कि धर्म पूछकर मारपीट की गई है, जबकि चार युवक हादसे में घायल हुए थे.
इससे माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया गया. एसीपी अमित सक्सेना ने बताया कि एसआई विकास सैनी की तहरीर पर इमरान, अकरम, फरद, फिरोज, गुलबहार, शाह आलम, कासिम, तालिब, नाजिम, सहरोज, उमर, काजिम, नाजिम और एक अज्ञात के खिलाफ आज केस दर्ज कर लिया गया है. आरोपितों की तलाश के लिए पुलिस टीमों को लगाया गया है.
—————
हिन्दुस्थान/सुरेश
(Udaipur Kiran) / सुरेश चौधरी
You may also like
वर्चस्व को लेकर हुई थी जिला बदर बदमाश की हत्या, तीन गिरफ्तार
जनता की समस्याएं संवेदनशीलता से दूर करें अधिकारी : डीसी
हार्दिक पंड्या की अमीरी का एक और नमूना... पीली लैंबॉर्गिनी से सड़क पर काटा बवाल, कीमत जान नहीं होगा विश्वास
Goods train accident: खाटूश्यामजी के पास मालगाड़ी के 38 डिब्बे पटरी से उतरे, इस कारण हुआ हादसा
Pat Cummins को लेकर आई बुरी खबर, Ashes सीरीज के इतने मुकाबलों से हो सकते हैं बाहर