गुमला, 24 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . उपायुक्त प्रेरणा दीक्षित की अध्यक्षता में शुक्रवार को साप्ताहिक जन शिकायत निवारण दिवस का आयोजन किया गया.
इस मौके पर उपायुक्त ने कहा कि जन शिकायत निवारण दिवस का मुख्य उद्देश्य प्रशासन को जनता के निकट लाने के साथ-साथ, उनकी समस्याओं का जल्द समाधान सुनिश्चित करना है. इसमें पदाधिकारी-कर्मी कोताही न बरतें. उन्हाेंने आश्वस्त किया कि सभी शिकायतों का गंभीरता से संज्ञान लेकर उन्हें प्राथमिकता से निष्पादित किया जाएगा.
इस अवसर पर जिले के दूरदराज और विभिन्न प्रखंडों क्षेत्रों से आए नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित हुए. सबों ने अपनी समस्याओं को उपायुक्त के समक्ष रखा. कार्यक्रम के दौरान आमजनों ने खासतौर पर भूमि विवाद, सरकारी योजनाओं का लाभ, बिजली, पानी और अन्य बुनियादी सुविधाओं से संबंधित शिकायतें प्रस्तुत की.
उपायुक्त ने सभी प्राप्त शिकायतों का संज्ञान लेते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक कार्रवाई करने के निर्देश दिया. इसमें कई मामलों का ऑन द स्पॉट निराकरण किया गया, जबकि शेष शिकायतों को समयबद्ध ढंग से समाधान करने का आश्वासन दिया गया.
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like

देवदूत बने भारतीय तट रक्षक! बीच समंदर में इमरजेंसी रेस्क्यू..धमाके में बुरी तरह जख्मी ईरानी नागरिक को निकाला

UP Police Admit Card 2025: जारी हुए यूपी पुलिस कंप्यूटर ऑपरेटर, SI, ASI के एडमिट कार्ड, डायरेक्ट लिंक से करें डाउनलोड

'ऐ दिल है मुश्किल' को रिलीज हुए 9 साल पूरे, मेकर्स ने वीडियो शेयर कर मनाया जश्न

Pakistan से Bangladesh तक फैला आतंकी नेटवर्क! हाफिज सईद का खास पहुंचा ढाका, बोले - 'इंशाअल्लाह भारत को…'

दिल्ली : एनडीपीएस मामले की वांछित महिला अपराधी गिरफ्तार





