कोलकाता, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । बंगाल की खाड़ी में बने गहरे निम्न दबाव के असर से पश्चिम बंगाल के कई हिस्सों में अगले कुछ दिनों तक बारिश और आंधी की संभावना जताई गई है । मौसम विभाग ने कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के कई जिलों में शुक्रवार तक हल्की से मध्यम बारिश और तीस से चालीस किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से चलने वाली तेज़ हवाओं को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है ।
मंगलवार और बुधवार को कोलकाता, हावड़ा, हुगली, उत्तर एवं दक्षिण चौबीस परगना , पूर्व एवं पश्चिम मेदिनीपुर, झाड़ग्राम और बांकुड़ा जिलों में बारिश और झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है ।
गुरुवार को दक्षिण चौबीस परगना में भारी बारिश हो सकती है ।शुक्रवार को पूर्व बर्दवान मुर्शिदाबाद नदिया उत्तर व दक्षिण चौबीस परगना और पूर्व मेदिनीपुर जिले में भारी बारिश का अनुमान है।
उत्तर बंगाल में मंगलवार को दार्जिलिंग, जलपाईगुड़ी कालिम्पोंग ,अलीपुरद्वार और कूचबिहार में बारिश और आंधी तूफान का पूर्वानुमान है ।बुधवार से उत्तर बंगाल में बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी ।गुरुवार और शुक्रवार को जलपाईगुड़ी और अलीपुरद्वार में भारी बारिश हो सकती है ।शनिवार और रविवार को बारिश की तीव्रता कम होने के आसार हैं ।
समुद्र उफान पर होने के कारण मौसम विभाग ने उत्तर बंगाल की खाड़ी और पश्चिम बंगाल के तटीय इलाकों में मछुआरों को बाईस अगस्त तक समुद्र में न जाने की सलाह दी है ।
कोलकाता में मंगलवार और बुधवार को हल्की से मध्यम बारिश और कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।
सोमवार को शहर का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 26.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। आर्द्रता 69 से 95 प्रतिशत के बीच रहेगी।
अगले 24 घंटों में शहर का तापमान 27 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान है।
(Udaipur Kiran) / अनिता राय
You may also like
देशभर में भारी बारिश का कहर: 12 लोगों की मौत, हाई अलर्ट जारी!
SA vs AUS 1st ODI: केशव महाराज की घातक गेंदबाज़ी से साउथ अफ्रीका की 98 रन से धमाकेदार जीत, सीरीज़ में बनाई 1-0 की बढ़त
तमिलनाडु में चार साल की DMK सरकार: राजनीतिक हत्याएं, नशे का कारोबार और महिला अपराधों ने कानून-व्यवस्था पर खड़े किए गंभीर सवाल
मुंबई के सबसे अमीर गणपति मंडल GSB ने कराया 474 करोड़ का बीमा!
छत्तीसगढ़ को प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए केंद्र सरकार से 250 करोड़ रुपये मंजूर