जमशेदपुर, 1 सितंबर (Udaipur Kiran) । झारखंड प्रांतीय मारवाड़ी सम्मेलन की प्रथम कार्य समिति की बैठक सोमवार को पूर्वी सिंहभूम जिला मारवाड़ी सम्मेलन के आतिथ्य में रीवा रिजॉर्ट, जमशेदपुर में आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने की।
बैठक में प्रांतीय अध्यक्ष सुरेश चंद्र अग्रवाल ने कहा कि यह प्रथम बैठक संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देने वाली साबित होगी। उन्होंने जिला और प्रांतीय स्तर पर महापंचायत और विधि विशेषज्ञों का पैनल गठित करने की घोषणा की। साथ ही समाज सेवा कोष का गठन किया गया, जिसमें उन्होंने स्वयं 51 हजार रुपये, कोल्हान प्रमंडलीय उपाध्यक्ष रमेश खिरवाल ने 41 हजार और अशोक मोदी जमशेदपुर ने 11 हजार रुपये देने की घोषणा की। यह कोष असहाय, विधवा और वरिष्ठजन की सहायता के लिए प्रयोग होगा। मौके पर समाजहित से जुड़े विषयों, भावी कार्यक्रमों और संगठन की दिशा पर विस्तृत चर्चा हुई।
बैठक में संविधान संशोधन के सुझाव आमंत्रित किया गया। कमल केडिया को संयोजक और पवन कुमार शर्मा को सहसंयोजक नियुक्त किया गया। रांची मारवाड़ी भवन को प्रांतीय कार्यालय के रूप में स्वीकृति मिलने पर सभी ने बधाई दी।
बैठक का संचालन प्रांतीय महामंत्री विनोद जैन ने किया। इस अवसर पर प्रांतीय महामंत्री विनोद जैन, कोषाध्यक्ष मनोज चौधरी, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष निर्मल काबरा, ललित पोद्दार, नंदकिशोर अग्रवाल, सुभाष पटवारी सहित विभिन्न जिलों के प्रतिनिधि मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
आंध्र प्रदेश कैबिनेट ने सार्वभौमिक स्वास्थ्य नीति को दी मंजूरी
सिरसा में एक क्विंटल चूरापोस्त और नशीली दवाइयां बरामद
मुख्यमंत्री ने ढेकियाजुली में की महिला उद्यमिता अभियान की शुरुआत
तीसरे पूर्वोत्तर विमानन शिखर सम्मेलन की मेज़बानी करने पर गर्व- पेमा खांडू
शिटाके मशरूम प्रसंस्करण पर दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न, 23 किसानों ने लिया भाग