नई दिल्ली, 2 मई . मुंबई इंडियंस के बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 में गुरुवार को विराट कोहली और साईं सुदर्शन को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप हासिल कर लिया.
सूर्यकुमार यादव ने गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 23 गेंदों में नाबाद 48 रन की पारी खेलते हुए इस सीज़न में अपने रन 475 तक पहुँचा दिए हैं. इसके साथ ही उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के विराट कोहली (443 रन) और गुजरात टाइटंस (जीटी) के बी साई सुदर्शन (456 रन) को पीछे छोड़ते हुए ऑरेंज कैप की दौड़ में पहला स्थान हासिल कर लिया है. हालांकि सूर्यकुमार ने 11 मैच खेले हैं, वहीं सुदर्शन ने 9 और कोहली ने 10 मुकाबलों में ये रन बनाए हैं.
यशस्वी जयसवाल चौथे स्थान पर कायम
राजस्थान रॉयल्स के यशस्वी जयसवाल ने इस मैच में सिर्फ 11 रन बनाए और अब भी 439 रनों के साथ चौथे स्थान पर बने हुए हैं. जीटी के जोस बटलर (406 रन) और लखनऊ सुपर जायंट्स के निकोलस पूरन (404 रन) भी 400 रनों का आंकड़ा पार करने वाले खिलाड़ियों में शामिल हैं.
पर्पल कैप की दौड़ में हेज़लवुड सबसे आगे
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के जोश हेज़लवुड 18 विकेट के साथ पर्पल कैप की सूची में शीर्ष पर बने हुए हैं, जबकि गुजरात टाइटंस के प्रसिद्ध कृष्णा 17 विकेट लेकर दूसरे स्थान पर हैं.
ट्रेंट बोल्ट की जबरदस्त छलांग
मुंबई इंडियंस के तेज़ गेंदबाज़ ट्रेंट बोल्ट ने गुरुवार को तीन विकेट झटके और अब 11 मैचों में 16 विकेट लेकर पर्पल कैप तालिका में तीसरे नंबर पर पहुँच गए हैं. उनके ठीक नीचे चेन्नई सुपर किंग्स के नूर अहमद हैं, जिनके नाम 10 मैचों में 15 विकेट दर्ज हैं.
—————
दुबे
You may also like
सैफ अली खान ने की 'वेव्स' की तारीफ, कहा – 'अब इंडस्ट्री को मिलेगी नई वैश्विक पहचान'
नैनीताल दुष्कर्म मामला: सीएम धामी ने कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई के दिए निर्देश
Employe Leave Rules : सरकारी कर्मचारियों के लिए छुट्टी नियमों पर बड़ा अपडेट, जानिए नई गाइडलाइंस
क्या रूस और यूक्रेन की जंग फ़िलहाल नहीं थमेगी?
Avneet Kaur Sets the Internet Ablaze with Her Latest Black Bodysuit Look