Next Story
Newszop

सड़क दुर्घटना में घायल दो सगे भाइयों में एक की इलाज के दौरान हुई मौत

Send Push

image

अमेठी, 11 सितंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जायस थाना क्षेत्र के शेठी तालाब के पास दो दिन पूर्व हुआ सड़क हादसा एक परिवार के लिए कभी न भूलने वाला ग़म बन गया। गोरियाना मोहल्ले के दो सगे भाई साथ निकले थे, लेकिन वापस लौटते समय किस्मत ने ऐसा खेल खेला कि बड़ा भाई मौत के मुंह में समा गया और छोटा भाई जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है। टक्कर मारने वाले वाहन को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है और आवश्यक वैधानिक कार्यवाही कर रही है।

जानकारी के अनुसार, चंद्रकेश मौर्य और उनका छोटा भाई अखिलेश मौर्य पुत्र जगन्नाथ मौर्य अपने मित्र कुलदीप के साथ बाइक से सोमवार की शाम को घर लौट रहे थे। जैसे ही यह लोग जायस थाना क्षेत्र के शेठी तालाब के पास पहुंचे थे तभी सामने से आ रही तेज रफ्तार कार ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दिया। भीषण टक्कर में तीनों युवक सड़क पर जा गिरे। हादसे की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भेजा। डॉक्टरों ने गंभीर हालत को देखते हुए चंद्रकेश और अखिलेश को एम्स रायबरेली रेफर किया और अगले दिन उन्हें लखनऊ के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया। इलाज के दौरान चंद्रकेश (26) ने दम तोड़ दिया, जबकि अखिलेश की हालत नाजुक बनी हुई है। तीसरे साथी कुलदीप को हल्की चोटें आई हैं। जायस कोतवाली क्षेत्र के गोरियाना मोहल्ले में जैसे ही यह खबर पहुंची, पूरे इलाके में मातम पसर गया। परिवार के लोग गम में डूबे हुए हैं।

जायस कोतवाली के प्रभारी अमरेंद्र सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि दुर्घटना के बाद ही गाड़ी को पुलिस ने कब्जे में ले लिया था। घायलों को पुलिस ने अस्पताल भेजा था। जहां पर इलाज के दौरान चंद्रकेश की मौत की सूचना मिल रही है। इस घटना में आवश्यक कार्यवाही भी की गई है। चंद्रकेशक मौत के बाद अन्य जो भी वैधानिक कार्यवाही होगी उसे हम तत्काल पूरा करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / लोकेश त्रिपाठी

Loving Newspoint? Download the app now