सिरसा, 9 सितंबर (Udaipur Kiran) । आढ़ती एसोसिएशन सिरसा के पूर्व प्रधान मनोहर मेहता ने कहा कि कॉटन कार्पोरेशन ऑफ इंडिया (सीसीआई )को आगामी सीजन में नरमा की खरीद एमएसपी पर आढ़तियों के माध्यम से करनी चाहिए। सरकार को चाहिए कि इस संबंध में सीसीआई को जल्द ही आदेश दिया जाए। पूर्व प्रधान मनोहर मेहता ने मंगलवार को जारी एक प्रेस बयान में कहा कि सरकार को सभी फसलों की खरीद आढ़तियों के माध्यम से करनी चाहिए और आढ़तियों को पूरी 2.5 प्रतिशत दामी देनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि कुछ वर्ष पहले तक आढ़तियों के माध्यम से ही नरमा की खरीद होती थी। तब किसान को भी कोई दिक्कत नहीं होती थी और मजदूर को भी पूरी मजदूरी मिलती थी लेकिन अब सीसीआई सीधा किसान से नरमा की खरीद करती है। सीधी खरीद से किसानों को समय पर भुगतान भी नहीं होता है। कभी कभी छोटी सी गलती के कारण किसान का भुगतान काफी लेट हो जाता है। मंडी में कार्यरत मजदूरों के सामने भी रोजगार का संकट पैदा हो जाता है। इसलिए यदि आढ़ती के माध्यम से खरीद हो तो किसान को किसी तरह की समस्या नहीं आएगी। मजदूर भी अपनी मजदूरी आढ़ती से कभी भी ले सकता है। इसलिए सरकार को इस दिशा में जल्द ही ध्यान देकर, सीसीआई को आदेश देना चाहिए कि नरमा की खरीद आढ़तियों के माध्यम से की जाए।
—————
(Udaipur Kiran) / Dinesh Chand Sharma
You may also like
भारतीय महिला हॉकी टीम ने एशिया कप में लिखी नई कहानी, फैंस बोले – ये तो बस शुरुआत है
Jokes: फेरों के समय पंडित ने दूल्हे से कहा - बेटा, इस फेरे में दुल्हन आगे चलेगी, तू इसके पीछे चलेगा, पढ़ें आगे..
डायना पेंटी ने बताया, 'डू यू वाना पार्टनर' शो में उन्हें क्या सबसे ज्यादा भाया
केटीआर ने कांग्रेस पर ग्रुप-I पदों को 'सेल' करने का लगाया आरोप, न्यायिक जांच की उठाई मांग
छत्तीसगढ़: सीएम ने महिलाओं और एससी-एसटी समुदाय को दिया उद्योगों में मदद का भरोसा