मुरादाबाद, 21 अप्रैल . 29 वर्ष पूर्व मुरादाबाद में रेलवे लाइन पर बना क्षतिग्रस्त कपूर कंपनी पुल टूटना शुरू हो गया है. इस पुल पर पैदल व दोपहिया वाहन के माध्यम से 3 लाख से अधिक की आबादी प्रतिदिन गुजरती थी. इसके बराबर में नया पुल बनाया जा रहा है, नए पुल के गार्डर रखे जाने हेतु इसको तोड़ना आवश्यक था. इसी वजह से दो दिन पूर्व कपूर कंपनी पुल से यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया है.
मुरादाबाद का कपूर कंपनी पुल से लाइनपार व आस पास के क्षेत्रों की 3 लाख से अधिक की आबादी प्रतिदिन गुजरती है. कई दशक पहले पुराना पुल दशहरे पर मची भगदड़ से टूट गया था. इस हादसे में कई जानें भी गई थीं. इसके बाद 1996 में रेलवे ने कपूर कंपनी पर दूसरा पुल तैयार किया. तीन वर्ष पूर्व रेलवे अधिकारियों की टीम के सर्वे के दौरान पुल के जर्जर होने की बात समाने आई. पुल के विशेषज्ञों ने इसे खतरनाक माना इस रिपोर्ट के आधार पर रेलवे ने 4 दिसंबर 2022 से पुल को दोपहिया वाहनों के लिए बंद कर दिया गया था. जिसके कारण लाइनपार और आस पास के लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था.
मुरादाबाद रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि कपूर कंपनी के पुराने पुल के बराबर में नया पुल बनाया जा रहा है. जिसके लिए 19 अप्रैल से इस पुल पर यातायात पूर्ण रूप से बंद हो गया है. उन्होंने बताया कि कपूर कंपनी पुल के यातायात के लिए वैकल्पिक मार्ग के रूप में लोको पुल 1447 ए और डबल फाटक पुल 1142 ए को उपयोग में लाया जाएगा. कपूर कंपनी के नए पुल बनने में लगभग तीन माह का समय लगेगा.
/ निमित कुमार जायसवाल
You may also like
सुहागरात पर दुल्हन ने कर दिया संबंध बनाने से इंकार, बजह पूछने पर पति हैरान, जानिए चौंका देने वाला मामला ι
LPG Price Cut Expected on May 1? Big Relief Likely for Consumers Amid Inflation Surge
छोटी बच्ची से एक साथ 5 मुस्लिमों ने किया गैंगरेप, मुसलमानों की हैवानियत जानकर रो पड़ेंगे▫ ι
6 महीने से एकदम सुनसान पड़ा हुआ था मकान. एक दिन जब खोलकर देखा फ्रिज तो उसके अंदर था कुछ ऐसा कि उड़ गए होश ι
खूबसूरत युवती को देखकर मचल गया डिलीवरी बॉय का दिल, हाथ पकड़कर बोला- तुम बहुत सुंदर हो फिर जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश ι