New Delhi, 22 अक्टूबर (एजेंसी). विनय तेवतिया के 11 अंकों और डिफेंस की शानदार टीमवर्क के दम पर Haryana स्टीलर्स ने बुधवार को त्यागराज इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (PKL) सीजन-12 के 103वें मुकाबले में तेलुगू टाइटंस को 45-34 से हराकर शीर्ष-4 की दौड़ में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. इस जीत के साथ Haryana अब टॉप-4 में पहुंच गया है, हालांकि अन्य टीमों के बाकी मैचों के परिणाम उसकी स्थिति तय करेंगे. फिलहाल, शीर्ष-8 में उसका स्थान लगभग पक्का माना जा रहा है.
विनय और डिफेंस ने संभाली कमान
Haryana के लिए विनय तेवतिया ने 11 अंक, जबकि डिफेंस ने 14 अंक जुटाए. शिवम पटारे (8 अंक) ने भी उम्दा प्रदर्शन किया, लेकिन बीच मैच में चोटिल होकर बाहर होना पड़ा. इसके बाद Haryana की रक्षापंक्ति ने मैच पर पूरा नियंत्रण बना लिया और टीम को जीत तक पहुंचाया.
यह मुकाबला दोनों टीमों का लीग चरण का अंतिम मैच था. इस जीत से Haryana ने 18 मैचों में नौवीं जीत दर्ज की, जबकि तीसरे स्थान पर मौजूद तेलुगू टाइटंस को सीजन की आठवीं हार झेलनी पड़ी. टाइटंस के लिए भरत ने सर्वाधिक 16 अंक हासिल किए.
पहले हाफ में टाइटंस का पलड़ा भारी, फिर Haryana की वापसी
मैच की शुरुआत में भरत ने दो मल्टी-पॉइंट रेड लगाकर टाइटंस को 5-3 की बढ़त दिलाई. टीम ने जल्द ही एक ऑलआउट लेकर स्कोर 10-4 किया. हालांकि Haryana ने तुरंत जवाब देते हुए कुछ अंक जुटाए और शिवम के मल्टीपॉइंटर के दम पर मैच में वापसी की.
पहले क्वार्टर के अंत तक Haryana ने टाइटंस को दो खिलाड़ियों तक सीमित कर दिया और जल्द ही उन्हें ऑलआउट करते हुए 14-13 से बढ़त बना ली. लेकिन शिवम की चोट के बाद टाइटंस ने भरत की मदद से स्कोर 17-17 कर बराबरी हासिल कर ली. हाफटाइम तक Haryana 21-20 की मामूली बढ़त के साथ आगे रही.
दूसरे हाफ में Haryana की जोरदार पकड़
हाफटाइम के बाद Haryana ने आक्रामक खेल दिखाया. मयंक और नीरज की सटीक टैकलिंग से टीम ने दूसरा ऑलआउट हासिल किया और स्कोर 30-24 कर लिया. इसके बाद डिफेंस ने लगातार भरत और विजय को आउट कर टाइटंस पर दबाव बनाए रखा.
तीसरे क्वार्टर के अंत तक Haryana 34-26 से आगे थी. अंतिम क्वार्टर में विनय और धनश्याम की सफल रेड्स ने अंतर बढ़ा दिया. Haryana ने निर्णायक समय में तीसरा ऑलआउट लिया और मैच को 45-34 से अपने नाम कर लिया.
इस जीत के साथ Haryana स्टीलर्स ने न केवल अपनी प्लेऑफ की उम्मीदें मजबूत कीं, बल्कि अपने समर्थकों को भी जश्न मनाने का मौका दिया. दूसरी ओर, टाइटंस के लिए यह हार शीर्ष-2 की दौड़ में झटका साबित हुई.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
एकता कपूर के शो में नजर आएंगे बिल गेट्स, 'तुलसी' से करेंगे गंभीर मुद्दे पर चर्चा
बांग्लादेश का तीस्ता प्लान क्या है जिसे एक्सपर्ट बता रहे भारत के लिए बड़ा खतरा, चिकेन नेक तक पहुंच जाएगा चीन, यूनुस की चाल
रोहित शर्मा का ऐतिहासिक कारनामा, ऑस्ट्रेलिया में 1000 रन पूरे करने वाले पहले भारतीय बने
मंदिर में जमीन पर लोटकर परिक्रमा... अमिताभ बच्चन की सलामती के लिए कन्नड़ स्टार राजकुमार ने मांगी थी मनोकामना
900 करोड़ के गहने चुराए, लेकिन 527 करोड़ के भारतीय हीरे को छुआ तक नहीं..आखिर क्यों?